नर्सों का सेवा कार्य प्रशंसनीय: प्रसाद
जागरण संवाददाता, राउरकेला:
आरएसपी द्वारा संचालित इस्पात जनरल अस्पताल, आइजीएच के अधीनस्थ नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, एनटीआइ के 65 वें बैच की नर्सिंग छात्राओं का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हो गया है। शनिवार की शाम आइजीएच सम्मेलन कक्ष में आयोजित इस समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि दीपिका महिला संघति की अध्यक्ष मंजरी प्रसाद ने किया।
इस समारोह में मुख्य अतिथि प्रसाद ने कहा कि नर्सिंग का पेशा एक महान पेशा हैं। मरीजों को उत्तम सेवा प्रदान कर उन्हें स्वस्थ बनाने में नर्सों की भूमिका प्रशंसनीय होती है। उन्होंने नर्सिंग विद्यार्थियोंसे फ्लोरेंस नाइटेंगल की जीवनी से प्रेरणा लेकर स्वयं को मानव सेवा के कार्य में नियोजित करने का परामर्श दिया। उन्होंने आशा जताई कि यहां से शिक्षा ग्रहण करने वाली नर्सिंग छात्राएं अपने कार्य में उत्कृष्टता हासिल कर संस्थान का नाम रोशन करेंगी। इस पेशे में उत्कृष्टता के लिए फ्लोरेंस नाइटेंगल पुरस्कार विजेता उदासी साहु तथा पद्मावती मेहेर की जीवनी से प्रेरणा लेकर काम करने का परामर्श दिया। इस अवसर पर चार पुरुष नर्स समेत कुल 40 नर्सिंग प्रशिक्षार्थियाें ने कैंडल प्रज्वलित कर फ्लोरेंस नाइटेंगल का शपथ ग्रहण किया। इस समारोह में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग के प्रभारी डा. एके सिंह, दीपिका महिला संघति की उपाध्यक्ष शर्मिष्ठा दास, ज्योत्सना आचार्य एवं एमएंडएचएस विभाग के निदेशक डा. बीबी राव, संयुक्त निदेशिका डा. एम बारा ने भी विचार रखे। समारोह के प्रारंभ में एनटीआइ की अध्यक्ष भारती कर ने स्वागत भाषण दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।