शुद्धता, विश्वसनीयता व ग्राहक संतुष्टि लक्ष्य : खिमजी
जागरण संवाददाता, राउरकेला : ओडिशा समेत पूर्वी भारत में गहने व फैशन व्यवसाय जगत में स्वच्छता एवं विश्वसनीयता के क्षेत्र में ख्याति अर्जित करने वाले खिमजी ज्वेलर्स के नए शोरूम का उद्घाटन शुक्रवार को इस्पात नगरी राउरकेला के मेन रोड स्थितकेसर भवन में किया गया। इस मौके पर खिमजी ज्वेलर्स के निदेशक मितेश खिमजी के साथ खिमजी ग्रुप के दिनेश खिमजी, किशोर खिमजी, मितेश खिमजी, सुमित खिमजी समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
निदेशक मितेश खिमजी ने बताया कि कहा कि राउरकेला में खिमजी ज्वेलर्स का प्रवेश आनंद व गौरवमय मुहूर्त है। उन्होंने कहा कि यह शोरूम सबसे विशाल अलंकार प्रतिष्ठान होगा। साथ ही यहां शुद्धता, स्वच्छता, विश्वनीयता तथा उत्तम ग्राहक सेवा प्रदान करना उनका लक्ष्य होगा। ओडिशा तथा पूर्वी भारत के प्रमुख शहरों में खिमजी के व्यवसाय संप्रसारण योजना के अनुरूप राउरकेला में विशाल अलंकार शोरूम स्थापित करने की बहुत पुरानी योजना थी जिसे आज साकार किया गया। खिमजी शोरूम में 100 फीसद बीआइएस हॉल मार्क सोने के गहने एवं 100 फीसद आइजीआइ स्वीकृति प्राप्त हीरा अलंकार, चांदी अलंकार, अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त व नामीगिरामी ब्रांड आजवा, फोरएवर मार्क डायमंड, अस्मि, नक्षत्र, गिली, नजराना, प्लाटिनम इत्यादि इस शोरूम में उपलब्ध होंगे। खिमजी ज्वेलर्स के प्रवेश से इस्पात नगरी में गहना व्यवसाय में स्वच्छता एवं विश्वसनीयता को नई दिशा मिलेगी। 1936 में शुद्धता, स्वच्छता एवं विश्वसनीयता तथा उत्तम ग्राहक सेवा देने में ख्याति अर्जित करने वाले खिमजी ज्वेलर्स का शोरूम राउरकेला में खुलने से ग्राहकों में हर्ष है। शोरूम के उद्घाटन के मौके पर सोने के गहनों में प्रति दस ग्राम 1800 रुपये, हीरे के गहनों पर मेकिंग चार्ज फ्री तथा चांदी के गहनों में खरीद दाम पर सीधे 15 फीसद छूट दी जा रही है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।