देसी का छूट, विदेशी पर पाबंदी
जागरण संवाददाता, राउरकेला :
पुलिस कप्तान अमितेन्द्रनाथ सिन्हा की पहल पर शराब विरोधी मुहिम छेड़ी गई और लगभग रोजाना विदेशी शराब का अवैध कारोबार करने वालों को पकड़ा जा रहा है। वहीं देसी शराब बेचने वालों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। इससे शराब विरोधियों में न केवल असंतोष है बल्कि पुलिस प्रशासन पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप भी लगाया जा रहा है। गांधी रोड समेत शहर के दर्जनों ठिकानों पर देसी शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है जिसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है।
जलदा पुलिस ने शराब विरोधी अभियान के तहत बी ब्लाक का निवासी सुनील एक्का(23) नामक युवक अवैध कारोबार के आरोप में पकड़ा तथा उसके पास से विदेशी शराब की 18 बोतलें जब्त की गई। इस अभियान के तहत राउरकेला पुलिस जिले में आधा दर्जन ढाबा मालिकों की गिरफ्तारी के साथ साथ बड़े पैमाने पर विदेशी शराब जब्त किये गये। दस दिनों से चल रहे अभियान की शुरुआत में उम्मीद जताई जा रही थी कि शराब विरोधी अभियान के तहत हर तरह के नशीली पदार्थो के कारोबारियों पर शिकंजा कसा जायेगा, लेकिन विदेशी शराब कारोबारियों के खिलाफ ही अब तक कार्रवाई हुई है जबकि जानलेवा साबित होने वाली देसी शराब के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे राउरकेला न्यू बस स्टैंड के निकट गांधी रोड बस्ती में ही आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर धड़ल्ले से देसी शराब बिक रही है। टिंबर कालोनी में वैष्णो देवी मंदिर के निकट शराब बिक्री की कई बार शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।