Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shree Jagannath Temple: गर्भ गृह को छोड़ पूरे जगन्नाथ मंदिर में की जाएगी लेजर स्‍कैनिंग, एएसआई ने दी अनुमति

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Mon, 12 Jul 2021 11:54 AM (IST)

    Laser scanning in Sri Mandir 9 दिन तक महाप्रभु जगन्नाथ जी भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा के साथ गंडिचा यात्रा पर रहेंगे। ऐसे में जगन्‍नाथ मंदिर में लेजर स्‍कैनिंग करने का निर्णय लिया गया है। इस कार्य के लिए एएसआई ने भी अपनी अनुमति दे दी है।

    Hero Image
    जगन्नाथ मंदिर में लेजर स्‍कैनिंग करने का निर्णय लिया गया है।

    पुरी, जागरण संवाददाता। महाप्रभु जगन्नाथ जी भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा के साथ 9 दिवसीय गुंडिचा यात्रा पर हैं। ऐसे में महाप्रभु की रथयात्रा के समय जगन्नाथ मंदिर में लेजर स्‍कैनिंग करने का निर्णय लिया गया है। इस 9 दिन तक गर्भ गृह को छोड़कर मंदिर के अन्य सभी स्थान में लेजर स्‍कैनिंग की जाएगी। लेजर स्‍कैनिंग के लिए एएसआई (Archaeological Survey of India) की अनुमति मिल गई है। यह जानकारी जगन्नाथ मंदिर के मुख्य प्रशासक किशन कुमार ने दी है। इस साल गर्भ गृह के अलावा मंदिर के अन्य सभी पार्श्व का लेजर स्‍कैनिंग किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य प्रशासक ने कहा है कि अगले साल महाप्रभु के गर्भ गृह में लेजर स्‍कैनिंग करने को लेकर चिंतन किया जाएगा। उसी तरह से मंदिर के पांच द्वार में चांदी की परत लगायी जाएगी। इसके लिए व्यवस्था शुरू हो गई है। चांदी की परत लगाने के लिए एएसआई एवं मंदिर प्रशासन संयुक्त रूप से काम करने की बात जगन्नाथ मंदिर के मुख्य प्रशासक किशन कुमार ने कही है। वहीं दूसरी तरफ महाप्रभु की रथयात्रा के लिए पुरी शहर में कर्फ्यू लगाने के साथ ही पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है। कोविड के कारण प्रतिबंध के बीच रथयात्रा निकाली जा रही है।