Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jagannath Temple: जगन्नाथ मंदिर के ऊपर ड्रोन फोटोग्राफी करने वाला यूट्यूबर गिरफ्तार, भगवान-लोगों से मांगी माफी

    By Jagran NewsEdited By: Roma Ragini
    Updated: Thu, 19 Jan 2023 09:25 AM (IST)

    Jagannath Temple Puri पुरी के श्रीमंदिर का ड्रोन से तस्वीर खींचने पर पुलिस ने यूट्यूबर अनिमेष चक्रवर्ती को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है। अनिमेष ने माना कि उन्होंने झूठ बोला था कि उन्होंने पुलिस से अनुमति ली थी।

    Hero Image
    पुरी के श्रीमंदिर में ड्रोन फोटोग्राफी करने वाला गिरफ्तार

    अनुगुल/भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। पुरी के श्रीमंदिर में नो फ्लाइंग जोन के ऊपर से ड्रोन उड़ाने और अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीरें पोस्ट करने वाले यूट्यूबर अनिमेष चक्रवर्ती को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अनिमेष को पुरी पुलिस ने कोलकाता के बैरकपुर इलाके से गिरफ्तार किया था। इसकी जानकारी पुरी पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के अनुसार, घटना के बाद से गिरफ्तारी से बच रहे यूट्यूबर को आखिरकार डीएसपी सिटी केके हरिप्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने कोलकाता से पकड़ लिया। बुधवार को बैरकपुर से गिरफ्तार करने से पहले टीम ने पांच दिनों तक चक्रवर्ती की हरकतों पर नजर रखी।

    यह घटना 'नीलचक्र' के एक वीडियो के बाद सामने आई और 12वीं शताब्दी के मंदिर का हवाई दृश्य वायरल हो गया, जिसे 3 दिसंबर, 2022 को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कृष्ण चंद्र पाढ़ी नाम के शख्स ने शेयर किया था। यह क्लिप पहले अनिमेष चक्रवर्ती ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड की थी।

    5 मिनट 43 सेकेंड के इस वीडियो में नीलचक्र से सिंहद्वार तक का एरियल व्यू दिखाया गया है। यूट्यूबर ने वीडियो में ओडिशा पुलिस को भी धन्यवाद दिया था। हालांकि, वायरल वीडियो पर नाराजगी के बाद, यूट्यूबर ने इसके लिए माफी मांगी और कहा कि उन्होंने झूठ बोला था कि उन्होंने पुलिस से अनुमति ली थी।

    यूट्यूबर ने कहा-अनजाने में की गलती

    अनिमेष ने भगवान जगन्नाथ, चार करोड़ उड़िया और पुलिस प्रशासन से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि श्रीमंदिर नो फ्लाइंग जोन है और न ही उनके ड्रोन ने कोई चेतावनी दिखाई है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अनजाने में गलती की है।