Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Katak News: महानदी में डूबा स्कूली छात्र, अभी तक कुछ अता-पता नहीं; तलाश में जुटा दमकल विभाग

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 12:13 AM (IST)

    कटक के शिखरपुर इलाके में एक स्कूली छात्र महानदी में डूब गया। गुरु नानक पब्लिक स्कूल का छात्र प्रभुदत्त सेनापति सुबह स्कूल जाने के बाद घर नहीं लौटा। उसकी मां ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस और दमकल विभाग उसकी तलाश कर रहे हैं लेकिन नदी में तेज बहाव के कारण खोजबीन में मुश्किल हो रही है।

    Hero Image
    महानदी में डूब कर स्कूल छात्र लापता

    संवाद सहयोगी, कटक। कटक शिखरपुर ऊपर साही के एक स्कूल छात्र स्थानीय कालीआ बुदा शमशान के पास मौजूद महानदी के तट पर डूब कर लापता हो गया है । गुरु नानक पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाला नवमी कक्षा का छात्र प्रभुदत्त सेनापति सुबह स्कूल जाने के लिए आया था और फिर वापस घर नहीं लौटा

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाम के 6:00 बजे तक उनकी मां ममता सेनापति ने बेटे की खोजबीन कई जगहों पर किया । लेकिन उसका कहीं पर भी कुछ भी पता नहीं चल सका। आखिरकार निराश होकर उसकी मां चाउलियागंज थाना में बेटे की गुमशुदगी को लेकर एक शिकायत दर्ज किया।

    शिक़ायत के आधार पर एक मामला दर्ज करते हुए थाना अधिकारी चिंतेश्वर मुंडा के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर सूर्यकांत सेठी ने प्रभुदत्त की खोजबीन शुरू किया । लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला। लेकिन प्रभु का साइकिल,स्कूल बैग और ड्रेस कालिया बुदा घाट के पास से पुलिस को मेला । नदी में नहाते समय डूब जाने का अनुमान लगाते हुए दमकल विभाग को खबर दी गई।

    दमकल विभाग के कर्मचारी वहां पर पहुंचकर उसकी खोजबीन करने के बावजूद उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया है । भारी बारिश के कारण नदी में इन दिनों तेज बहाव होने के कारण वह दूर कहीं जाने का अनुमान लगाया जा रहा है ।

    comedy show banner
    comedy show banner