ओडिशा की सात वस्तुओं को मिला जीआई टैग, बैंगन से लेकर खजूर गुड़ तक हैं शामिल; इस लिस्ट में अब तक जुड़ चुकी हैं 25 चीजें
ओडिशा की 7 वस्तुओं को मिला जीआई टैग मिला है। जीआई टैग में अब तक 25 सामग्रियों को स्थान मिल चुका है। इन सात वस्तुओं में खजूर गुड़ ढेंकानाल का मगजी लड्डू शिमलीपाल की काईचटनी नयागढ़ का कंटेईमुंडी बैगन कपडागंडा डुंगरिया कंध के हाथ से बुने हुए (कढ़ाई वाले) शाल कोरापुट का काला जीरा चावल और लांजिया सौरी के पट्टचित्र (एडिटल) शामिल हैं।
जासं, भुवनेश्वर। ओडिशा की सात वस्तुओं को भौगोलिक सूचकांक (जीआइ) टैग दिया गया है। इन सात वस्तुओं में खजूर गुड़, ढेंकानाल का मगजी लड्डू, शिमलीपाल की काईचटनी, नयागढ़ का कंटेईमुंडी बैगन, कपडागंडा डुंगरिया कंध के हाथ से बुने हुए (कढ़ाई वाले) शाल, कोरापुट का काला जीरा चावल और लांजिया सौरी के पट्टचित्र (एडिटल) शामिल हैं जिन्हें जीआइ टैग दिया गया है। यह जानकारी केंद्र सरकार की भौगोलिक सूचकांक रजिस्ट्री की ओर से दी गई है।
सामग्रियों पर आपत्ति शिकायत न लाने से मिली मान्यता
ओयूएटी के साथ राज्य के विभिन्न संगठन की तरफ से ओडिशा के इन सभी सामग्री को जीआई मान्यता के लिए आवेदन किया गया था। केंद्र सरकार के मानदंड को आधार कर इस संबन्ध में सभी जरूरी कागजात दाखिल किया गया था। इसे केंद्र सरकार ने स्वीकार करने के साथ ही इन सात सामग्री को जीआई मान्यता दी है।
कुछ महीन पहले आखिरी बार ओडिशा के आवेदन के बारे में आपत्ति अभियोग आह्वान किया गया था। कोई राज्य या क्षेत्र ओडिशा के इन सामग्रियों पर जरूरी प्रमाण के सात आपत्ति की शिकायत ना लाने से केंद्र सरकार ने इन सामग्री को जीआई टैग की मान्यता दी है।
रसावली को भी मिल चुका है जीआई टैग
ओडिशा में इससे पहले पिछले अक्टूबर में केंद्रपाड़ा के रसावली को जीआई टैग की मान्यता मिली थी। अब सात और सामग्री जीआई टैग में जुड़ जाने से राज्य में जीआई टैग मान्यता प्राप्त सामग्री की संख्या 25 हो गई है। इसमें कंधमाल की हल्दी से लेकर ओडिशा के रसगुल्ला, बोमकेई साड़ी शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।