पुरी श्रीमंदिर में फिर सुरक्षा चूक, अंदर की तस्वीरें वायरल; महाराष्ट्र के युवक ने इंस्टाग्राम पर डाली फोटो
पुरी के श्रीमंदिर में सुरक्षा में फिर से बड़ी चूक हुई है। महाराष्ट्र के एक युवक ने मंदिर के अंदर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालीं जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। हाल ही में ड्रोन और जासूसी कैमरों के साथ लोगों के पकड़े जाने की घटनाएं भी सामने आई हैं। इन घटनाओं ने मंदिर की पवित्रता और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। पुरी स्थित श्रीमंदिर में एक बार फिर सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। मंदिर के भीतर से ली गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। महाराष्ट्र के युवक वैभव दुरे पाटिल ने इन्हें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया, जिससे यह सवाल उठ खड़ा हुआ कि सख्त प्रतिबंधों के बावजूद उसने तस्वीरें कैसे खींची।
फिलहाल मंदिर प्रशासन और पुलिस की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। हालांकि यह पहली घटना नहीं है जब श्रीमंदिर की सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में आई हो।
हाल ही में लगातार घटनाएं
28 अगस्त को मंदिर के ऊपर एक ड्रोन मंडराते हुए देखा गया, जबकि यह इलाका नो-फ्लाइंग जोन घोषित है। उसी दिन कुछ घंटे पहले ही कोलकाता के युवक को जासूसी कैमरे से लैस चश्मे के साथ पकड़ा गया था।
4 अगस्त को गुजरात के युवक को मंदिर में स्पाई-कैमरा लगे चश्मे के साथ प्रवेश की कोशिश करते पकड़ा गया।
5 अगस्त को पश्चिम बंगाल का युवक भी इसी आरोप में गिरफ्तार हुआ।
29 जुलाई को पुरी के ही एक युवक को मंदिर परिसर में छुपा कैमरा उपकरण रखने के आरोप में हिरासत में लिया गया था।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा और मंदिर की पवित्रता पर खतरा
लगातार सामने आ रही इन घटनाओं ने न सिर्फ मंदिर प्रशासन और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है बल्कि श्रद्धालुओं और विरासत की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि बार-बार होने वाली ये चूकें मंदिर की पवित्रता को ठेस पहुंचाते हैं और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा करती हैं।
कड़े कदम उठाने की मांग
इन घटनाओं ने एक बार फिर इस ऐतिहासिक और धार्मिक धरोहर की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने और आधुनिक तकनीकी उपायों को अपनाने की मांग को तेज कर दिया है। श्रद्धालुओं और विशेषज्ञों का कहना है कि अब समय आ गया है जब प्रशासन को त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।