Patna to Bhubaneswar Flight: पटना से भुवनेश्वर के लिए मिली एक और फ्लाइट, इस कंपनी ने किया एलान
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने पटना से भुवनेश्वर बेंगलुरु और हैदराबाद के लिए दैनिक सीधी उड़ान संचालन शुरू किया है। यह कदम पटना को इन शहरों से जोड़ने और यात्रियों के लिए सुविधाजनक यात्रा विकल्प प्रदान करने के लिए उठाया गया है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक्स पोस्ट में उल्लेख किया है कि हम बेंगलुरु भुवनेश्वर और हैदराबाद को पटना के ऐतिहासिक आकर्षण से जोड़ने के लिए रोमांचित हैं
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बिहार की राजधानी पटना से ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के लिए दैनिक सीधी उड़ान संचालन शुरू किया।
कंपनी ने गुरुवार को एक एक्स पोस्ट में इसकी जानकारी दी है। कंपनी ने पटना से भुवनेश्वर के साथ-साथ बेंगलुरु और हैदराबाद के लिए भी उड़ान संचालन शुरू कर दिया है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक्स पोस्ट में उल्लेख किया है कि हम बेंगलुरु, भुवनेश्वर और हैदराबाद को पटना के ऐतिहासिक आकर्षण से जोड़ने के लिए रोमांचित हैं, जो प्रतिष्ठित गोलघर, गंगा की शांति और हमारी दैनिक सीधी उड़ानों के साथ एक जीवंत सांस्कृतिक विरासत का घर है।
बता दें कि एयर इंडिया दुनिया भर में 60 से अधिक अन्तर्राष्ट्रीय गन्तव्यों को सेवा प्रदान करती है और इसका केन्द्र छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, मुंबई में है। यह विमान सेवा स्टार एलायंस की 27वीं सदस्य भी है।
एयर इंडिया के पास एक विशेष महाराजा क्लब भी है, जो अपने सदस्यों को विशेष सुविधाएं और लाभ प्रदान करता है। इसके अलावा, एयर इंडिया अपने यात्रियों को ऑनलाइन चेक-इन, बैगेज ट्रैकिंग, और फ्लाइट स्टेटस जैसी सुविधाएं भी प्रदान करती है।
पटना आने वाली फ्लाइट में देरी से परेशान यात्री
मौसम की मार से विमानों का परिचालन बिगड़ गया है। गुरुवार को भी दस जोड़ी विमानों का परिचालन देर से हुआ। फ्लाइटें 19 मिनट से सवा दो घंटे तक की देर से पटना पहुंचीं। बताया जाता है कि बेंगलुरु-पटना (आइएक्स-2936) 35 मिनट, दिल्ली-पटना (एसजी-8721) एक घंटा 45 मिनट लेट आई।
इसके अलावा हैदराबाद-पटना (6ई6382) 37 मिनट, बेंगलुरु-पटना (एसजी-531) 21 मिनट, अहमदाबाद-पटना (6ई921) 45 मिनट, हैदराबाद-पटना (आइएक्स-2894), मुंबई-पटना (एआइ-673) 19 मिनट, दिल्ली-पटना (एसजी-713) दो घंटा 12 मिनट, अहमदाबाद-पटना (एसजी-534) डेढ़ घंटा और पुणे-पटना (6ई653) 31 मिनट की विलंब से लैंड हुईं।
पटना में 24 घंटे में 6 डिग्री का अंतर
राजधानी के तापमान में 24 घंटे के अंदर छह डिग्री का अंतर सर्द पछुआ हवा से ठंड में वृद्धि होने से लोग कनकनी से परेशान है।
गुरुवार को पटना सहित नौ शहरों के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में विशेष अंतर नहीं होने के कारण शीतलहर जैसे हालात बना रहे।
पटना के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में लगभग छह डिग्री का अंतर, अरवल में 5.4 डिग्री, सुपौल में तीन डिग्री व सबसे कम मुजफ्फरपुर में 0.2 डिग्री का अंतर दर्ज किया गया। लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।