Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेदांत एल्युमिनियम की अनूठी पहल, प्रोजेक्ट विद्या के तहत सरकारी स्कूलों में 10 शिक्षकों की होगी नियुक्ति

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 11:21 AM (IST)

    वेदांत एल्युमीनियम ने प्रोजेक्ट विद्या के तहत ग्रामीण स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए 10 अतिरिक्त शिक्षकों की नियुक्ति की है। यह पहल 10 स्कूलों में शुरू की गई है जिससे गणित विज्ञान और अंग्रेजी जैसे विषयों में छात्रों को बेहतर मार्गदर्शन मिलेगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा को बढ़ावा देना और छात्रों को बेहतर भविष्य के लिए तैयार करना है।

    Hero Image
    ‘प्रोजेक्ट विद्या’ के तहत 1000 से अधिक छात्र होंगे लाभान्वित। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। सरकारी स्कूलों खासकर ग्रामीण क्षेत्र में अध्यापकों एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की कमी को दूर करने के लिए वेदांत एल्युमिनियम ने अपने सामाजिक सरोकार के तहत एक अनूठी पहल शुरू की है।

    वेदांत ने ‘प्रोजेक्ट विद्या’ के तहत 10 स्कूलों में 10 अतिरिक्त शिक्षकों की नियुक्ति की है, जिससे गणित, विज्ञान और अंग्रेजी जैसे अहम विषयों में छात्रों को बेहतर मार्गदर्शन मिल सकेगा। इस पहल से 1000 से अधिक छात्र सीधे लाभान्वित होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खैरकुनी हाई स्कूल में आयोजित समारोह में इन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। मौके पर कुरालोई के सरपंच सनातन नायक, सामुदायिक नेता, एजेकेए के प्रतिनिधि और लाभान्वित स्कूलों के प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।

    इससे पहले, अप्रैल 2025 में घोषगर्पल्ली और जामखानी क्षेत्र के 20 स्कूलों में 22 शिक्षकों की नियुक्ति से 2000 से अधिक छात्रों को लाभ मिला था।

    अब उसी सफलता को आगे बढ़ाते हुए यह कार्यक्रम कुरालोई, पिपलिमाल और बंजारी पंचायतों तक विस्तारित किया गया है, जिसमें प्राथमिक से लेकर उच्च विद्यालय तक शामिल हैं।

    इस अवसर पर वेदांता एल्युमिनियम के सीईओ राजीव कुमार ने कहा कि शिक्षा सामाजिक प्रगति की नींव है। प्रोजेक्ट विद्या के जरिये हम ग्रामीण स्कूलों में शिक्षण क्षमता को मजबूत बना रहे हैं, ताकि नई पीढ़ी बेहतर भविष्य की ओर बढ़ सके।

    कुरालोई के सरपंच सनतन नायक ने भी पहल की सराहना करते हुए कहा कि अतिरिक्त शिक्षकों से छात्रों को व्यक्तिगत मार्गदर्शन मिलेगा और मुख्य विषयों में मजबूत नींव तैयार होगी।

    वेदांता एल्युमिनियम शिक्षा के साथ–साथ स्वास्थ्य, सतत आजीविका, ग्रामीण अवसंरचना और खेल–संस्कृति के क्षेत्र में भी कई सामाजिक कार्यक्रम चला रहा है। कंपनी का मकसद है कि उसकी पहलें स्थानीय समुदायों में वास्तविक सामाजिक–आर्थिक प्रगति लेकर आएं।