Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: सभी के लिए आजीविका, जीवन गुणवत्ता में सुधार के लिए हमारी योजना व कार्यक्रम तैयार हैं: CM

    मुख्यमंत्री माझी ने कहा कि ओडिशा सरकार समावेशी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सड़कों बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के विकास पर ध्यान दिया जा रहा है। हीराकुद को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। महिलाओं के लिए सुभद्रा योजना लागू की गई है और रोजगार सृजन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

    By Sheshnath Rai Edited By: Divya Agnihotri Updated: Sun, 25 May 2025 10:36 AM (IST)
    Hero Image
    लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए योजनाएं तैयार करने में जुटे CM

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री माझी ने कहा कि हमने सड़कों, पक्के मकानों, बिजली, पेयजल, दूरसंचार सेवाओं, खेल के बुनियादी ढांचे और अन्य सामाजिक और आर्थिक बुनियादी ढांचे के साथ-साथ सभी के लिए आजीविका के अवसरों के प्रावधान के माध्यम से लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए योजनाएं और कार्यक्रम तैयार किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले 11 महीनों के दौरान उपलब्धियों पर, माझी ने बैठक में बताया कि ओडिशा ने पश्चिमी क्षेत्र में हीराकुद के विकास को एक विशेष पर्यटन क्षेत्र के रूप में सामने लाया है।उन्होंने कहा कि हम ओडिशा में बौद्ध सर्किट को विशेष रूप से विकसित करने का इरादा रखते हैं। एकीकृत मास्टर प्लान को चरणबद्ध तरीके से लागू करने के साथ प्रतिष्ठित गंतव्यों के लिए तैयार किया जाएगा।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार 2036 तक 40 प्रतिशत और 2047 तक मौजूदा 17 प्रतिशत से 60 प्रतिशत शहरीकरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी योजना भुवनेश्वर, खुर्दा, जटनी, कटक, पारादीप और पुरी के आसपास 7,000 वर्ग किलोमीटर का महानगर क्षेत्र विकसित करने की है और इसी तरह की योजना विकास के अन्य केंद्रों के लिए भी है।

    महिलाओं के लिए सुभद्रा योजना

    महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने 18 से 59 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं के लिए 'सुभद्रा' जैसी योजनाओं के माध्यम से समावेशी सामाजिक सुरक्षा प्रणाली लागू की है।

    हमारे भविष्य के नागरिकों को शिक्षित, कुशल और स्वस्थ बनाने के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों के लिए आवंटन में काफी वृद्धि की गई है ताकि हमारे राज्य की विकास प्रक्रिया में योगदान दिया जा सके।

    मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन के लिए कपड़ा, वस्त्र, खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों और नए युग के उद्योगों में निवेश आकर्षित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।

    उन्होंने कहा कि राज्य में सर्वश्रेष्ठ कौशल पारिस्थितिकी तंत्र है, जिसके लिए 'स्किल्ड इन ओडिशा' एक वैश्विक ब्रांड नाम है और हम 'स्किलिंग फॉर द वर्ल्ड' हैं। ओडिशा आईटीईएस और वैश्विक क्षमता केंद्रों के केंद्र के रूप में उभर रहा है।