Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओडिशा CM ने दी PM मोदी के काम को रेटिंग; वुमन रिजर्वेशन, भ्रष्‍टाचार व वन नेशन-वन इलेक्‍शन को लेकर कही ये बात

    By Monu Kumar JhaEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Mon, 25 Sep 2023 01:51 PM (IST)

    CM Naveen Patnaik आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में महज कुछ ही महीनों का समय बचा हुआ है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA पर विपक्षी गठबंधन (INDIA Alliance) लगातार हमलावर दिखती है। लेकिन इसी बीच ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पीएम मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री की विदेश नीति से लेकर महिला आरक्षण मुद्दे पर सरकार की जमकर तारीफ की।

    Hero Image
    ओडिशा CM पटनायक ने PM मोदी के काम को जमकर सराहा है। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर CM Naveen Patnaik: ओडिशा के मुख्यमंत्री तथा बीजू जनता दल (BJD) के अध्यक्ष नवीन पटनायक (CM Naveen Patnaik) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) की खूब प्रशंसा की है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार (PM Modi) के खिलाफ अच्छा काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के द्वारा इस दिशा में उठाए गए कदम की मैं प्रशंसा करता हूं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को भुवनेश्वर में एक अंग्रेजी दैनिक अखबार की तरफ से आयोजित ओडिशा साहित्य महोत्सव में भाग लेते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (CM Naveen Patnaik) ने विदेश नीति एवं विभिन्न प्रसंग पर प्रधानमंत्री (PM Modi) के कार्य को 10 में से 8 नंबर दिया।

    उन्होंने कहा कि मोदी सरकार(Modi Government) में भ्रष्टाचार कम हुआ है। प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार (Corruption) को जड़ से खत्म करने एवं देशवासियों की सेवा के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के द्वारा इस दिशा में उठाए गए कदम की मैं प्रशंसा करता हूं।

    यह भी पढ़ें: Odisha: PM मोदी बनाम CM पटनायक, कौन बनेगा ओडिशा का फायरब्रांड, लोकसभा चुनाव के लिए BJP-BJD की रणनीति तैयार

    महिला आरक्षण विधेयक (Women's Reservation Bill) पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री (CM Naveen Patnaik) ने कहा कि मेरे हिसाब से यह बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है। मेरी पार्टी हमेशा महिला सशक्तिकरण को समर्थन करती आ रही है। मेरे पिता पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बीजू पटनायक ने स्थानीय चुनाव में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीट आरक्षित की थी और मैने इसे 50 प्रतिशत कर दिया है।

    केंद्र के साथ हमारा अच्छा संबंध-पटनायक

    नवीन पटनाक (Naveen Patnaik) ने कहा कि हमारी पार्टी 2019 के चुनाव में ओडिशा में 33 प्रतिशत लोकसभा सीट(Loksabha Seat)) पर महिला उम्मीदवार उतारे थे। एक देश एक चुनाव को समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने हमेशा इसका समर्थन किया है और इसके लिए तैयार हैं। केन्द्र के साथ उनकी सरकार के संपर्क के बारे में पटनायक ने कहा कि केन्द्र सरकार (PM Modi) के साथ हमारा मधुर संपर्क है।

    हम अपने प्रदेश का विकास करना चाहते हैं और विकास में केन्द्र की भागीदारी काफी महत्वपूर्ण है। ओडिशा सरकार गरीबी हटाओ एवं राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित रूप से काम कर रही है।

    यह भी पढ़ें: राउरकेला जाने के लिए निकली Vande Bharat Express का लोगों ने गाजे बाजे के साथ किया स्वागत, बताया देश का गौरव