Move to Jagran APP

ओडिशा BJP की तैयार हुई उम्मीदवारों की लिस्ट, जल्द केंद्रीय संसदीय बोर्ड के पास मुहर के लिए भेजी जाएगी

ओडिशा भाजपा ने पार्टी की भुवनेश्वर प्रदेश कार्यालय में हुई चुनाव समिति की बैठक में संभावित उम्मीदवारों की सूची तैयार कर ली है। यह संभावित उम्मीदवारों की सूची सभी 147 विधानसभा और 21 लोकसभा के लिए बनाई गई है। संभावित उम्मीदवारों की यह सूची केंद्रीय संसदीय बोर्ड के पास मुहर लगने के लिए भेजी जाएगी। बता दें कि ओडिशा में भी भाजपा ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

By Sheshnath Rai Edited By: Shoyeb Ahmed Published: Sun, 17 Mar 2024 06:12 PM (IST)Updated: Sun, 17 Mar 2024 06:12 PM (IST)
भाजपा चुनाव समिति की बैठक में मंचासीन वरिष्ठ भाजपा नेता

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। Odisha BJP Prepared Candidates List: ओडिशा भाजपा ने प्रदेश में चुनावी तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा की भुवनेश्वर प्रदेश कार्यालय में हुई चुनाव समिति की बैठक में संभावित उम्मीदवारों की सूची तय की गई है।

loksabha election banner

संभावित उम्मीदवारों की सूची सभी 147 विधानसभा, 21 लोकसभा के लिए निर्धारित की गई है। संभावित उम्मीदवारों की यह सूची केंद्रीय संसदीय बोर्ड को भेजी जाएगी।

भाजपा जारी करेगी अंतिम सूची

केंद्रीय संसदीय बोर्ड से मुहर लगने के बाद प्रदेश भाजपा अपने उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी करेगी। इसके साथ ही विकसित भारत के निर्माण में जनभागीदारी और जन-सहयोग के लिए देशवासियों को लिखे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पत्र को प्रदेश के एक करोड़ परिवारों तक पहुंचाने की योजना राज्य भाजपा ने तैयार की है।

भाजपा की प्रदेश कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं को लेकर चुनाव कमेटी की बैठक संपन्न हो गई है। पहले राज्य कोर कमेटी की बैठक हुई। इसके बाद चुनाव कमेटी की बैठक हुई और बैठक में 2024 चुनाव पर फोकस रहा।

चुनाव पर की गई चर्चा

चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा कर विधानसभा एवं लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों की सूची तैयार किए जाने की बात सामने आयी है। बैठक में मोदी सरकार की 10 वर्ष की सफलता को घर-घर पहुंचाने, लोगों का मतामत संग्रह करने का निर्णय लिया गया है।

ओडिशा में पूरे दम से चुनाव लड़ेगी भाजपा : सांसद

राज्य भाजपा कार्यालय में आम चुनाव को लेकर चल रही बैठक के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा भाजपा सांसद प्रताप षाड़ंगी ने कहा है कि ओडिशा भाजपा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। पार्टी पूरे दम से चुनाव लड़ेगी। राज्य भाजपा कार्यालय में रविवार को वरिष्ठ नेताओं को लेकर एक बैठक हुई।

इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। चुनाव के लिए राज्य के सभी 147 विधानसभा एवं 21 लोकसभा सीट पर किसे उम्मीदवार बनाया जाए एवं किस तरह कार्यकर्ताओं को संतुष्ट रखा जाए, इस पर विस्तृत चर्चा होने की बात पता चली है।

उम्मीदवार के सभी आपराधिक रिकार्ड जान पाएंगे मतदाता

चुनाव आयोग ने सोमवार को लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। देशभर में सात चरणों में मतदान होगा। इस चुनाव से मतदाता उम्मीदवारों के सभी आपराधिक रिकार्ड के बारे में जान सकेंगे। चुनाव आयोग ने मतदाताओं को मजबूत करने के लिए नो यूजर कैंडिडेट एप लॉन्च किया है। इस डिजिटल एप्लीकेशन पर मतदाता उम्मीदवार के बारे में सब कुछ जान सकेंगे।

मतदाता इस एप से उम्मीदवार की आपराधिक गतिविधियों, मामलों, संपत्ति आदि का विवरण जान सकेंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने उक्त जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि मतदाताओं को अपने लोकतांत्रिक अधिकारों को हासिल करने के लिए उम्मीदवारों के बारे में जानने की जरूरत है। गूगल एप स्टोर से नो यूजर कंडिडेट या केवाईसी डाउनलोड किया जा सकता है। इस चुनाव में देश के करीब 97 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

ये भी पढ़ें- कोरापुट में सड़क हादसा! पुल से नीचे गिरी बरातियों से भरी पिकअप वैन, दो की मौत... 12 घायल

ये भी पढे़ं- STF के हाथ लगी कामयाबी! दो नकली ED अधिकारी गिरफ्तार, 300 सरकारी अधिकारियों से ऐंठ चुके हैं लाखों रुपये


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.