Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha Assembly Winter Session: 21 नवंबर से शुरू होगा शीतकालीन सत्र, धान खरीद को लेकर स्थायी समिति ने जताई ये चिंता

    By Sheshnath RaiEdited By: Shubham Sharma
    Updated: Mon, 06 Nov 2023 06:45 AM (IST)

    विधानसभा सचिव ने बताया कि 21 नवम्बर से शुरू होने वाला शीतकालीन सत्र 30 दिसंबर तक चलेगा। पिछले सत्र के दौरान विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही आधे दिन के लिए स्थगित कर दी गई थी। वहीं दूसरी तरफ धान खरीद में अव्यवस्था पर विधानसभा की स्थायी समिति की बैठक में चिंतित विधायकों ने किसानों को होने वाली दिक्कतों का मुद्दा उठाया है।

    Hero Image
    21 नवंबर से शुरू होगा शीतकालीन सत्र।

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा में 16वीं विधानसभा का 14वां सत्र 21 नवम्बर से शुरू होगा। शीतकालीन सत्र सुबह 11 बजे शुरू होगा। विधानसभा सचिव ने बताया कि 21 नवम्बर से शुरू होने वाला शीतकालीन सत्र 30 दिसंबर तक चलेगा। पिछले सत्र के दौरान विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही आधे दिन के लिए स्थगित कर दी गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धान की खरीद में करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार 

    वहीं, दूसरी तरफ धान खरीद में अव्यवस्था पर विधानसभा की स्थायी समिति की बैठक में चिंतित विधायकों ने किसानों को होने वाली दिक्कतों का मुद्दा उठाया है। कांग्रेस विधायक दल के नेता तथा कमेटी के अध्यक्ष नरसिंह मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में विधायकों ने किसानों को आने वाली दिक्कतों का मुद्दा उठाया। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में मिश्र ने कहा कि राज्य में धान की खरीद करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार हो रहा है।

    विधानसभा की कमेटी ने की सीसीटीवी लगाने की अनुशंसा 

    किसान अपने खेत में जो उत्पादन कर रहा है, उसका मूल्य उसे नहीं मिल पा रहा है। इससे वह वंचित हो रहा है। नीचे से ऊपर तक सब पैसे खा रहे हैं। किसानों की धान को कई बार सरकार नहीं खरीद रही है। किसानों को सरकार भ्रष्ट व्यवसायियों को धान बेचने के लिए मजबूर कर रही है।

    राज्य सरकार व भ्रष्ट व्यवसायियों के बीच सांठगांठ से यह पूरा कार्य हो रहा है। विधानसभा की कमेटी ने धान खरीद में अव्यवस्था पर मंडियों में सीसीटीवी लगाने की अनुशंसा की थी, लेकिन सरकार इसका अनुपालन जान-बूझकर नहीं कर रही है। जहां सीसीटीवी लगा था, उसे खराब कर दिया गया।

    सरकार को स्थिति करनी चाहिए स्पष्ट

    विधानसभा की कमेटी ने जब मंडियों का दौरा किया तो इस बात को अपनी आंखों से देखा। इसलिए विधानसभा की कमेटी की ओर से आज विभाग को किसानों को परेशान न करने के लिए हिदायद गई। उन्होनें कहा कि यदि राज्य सरकार के सचिव मंडियों का दौरा कर भ्रष्टाचार पर नकेल कसते हैं, तो हम उसका स्वागत करेंगे।

    कांग्रेस विधायक दल के नेता तथा कमेटी के अध्यक्ष नरसिंह मिश्र ने कहा कि अब तक यह ध्यान में आया है कि भ्रष्टाचार पकड़े जाने पर उन्हें इस व्यवस्था से बाहर किया जा रहा है। उन्होंने सवाल किया कि भ्रष्टाचार के आरोप में अब तक कितने लोगों को जेल भेजा गया है। उन्होंने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार को इस पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।

    यह भी पढ़ेंः Mahadev App: महादेव समेत 22 सट्टेबाजी एप और वेबसाइट अवैध घोषित, केंद्र सरकार ने लगाया प्रतिबंध