दुर्गा पूजा पर ओडिशा में कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, CM माझी ने दे दिया बड़ा गिफ्ट; 5 लाख रुपये का हुआ फायदा
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने दुर्गा पूजा के अवसर पर राज्य सरकार के नियमित कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने ग्रेच्युटी सीमा 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने का फैसला किया है जो 1 जनवरी 2024 से लागू होगा। यह फैसला केंद्र सरकार के समान है जो अपने कर्मचारियों के लिए सेवानिवृत्ति और मृत्यु ग्रेच्युटी बढ़ा चुकी है।

ओडिशा में वन्यजीव अपराध मामलों के लिए स्थापित होंगी विशेष अदालतें
अवैध वन्यजीव व्यापार पर अंकुश लगाने और जंगली जानवरों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए ओडिशा वन्यजीव संबंधी मामलों को निपटाने के लिए सभी जिलों में न्यायिक मजिस्ट्रेटों को विशेष अदालतों के रूप में नियुक्त करेगा। यह कदम ओडिशा उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद उठाया गया है।
राज्य के विधि विभाग के प्रधान सचिव को लिखे पत्र में उच्च न्यायालय के विशेष अधिकारी ने संकेत दिया कि प्रत्येक जिले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) और अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) की अदालतें विशेष अदालतों के रूप में कार्य करेंगी।
इसका अपवाद सुंदरगढ़ जिला है, जहां सुंदरगढ़ में सीजेएम और राउरकेला में एसीजेएम वन्यजीव मामलों के लिए विशेष अदालत के रूप में काम करेंगे। विधि विभाग को इस पहल को लागू करने के लिए औपचारिक अधिसूचना जारी करने हेतु सरकार के साथ समन्वय करने का निर्देश दिया गया है।
खुर्दा में एयर प्रेशर टैंक में विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत, कई घायल
बुधवार सुबह ओडिशा के खुर्दा जिले में खोर्धा पुलिस सीमा के अंतर्गत दधिमाछगड़िया चौक पर एक टायर रिपेयरिंग की दुकान में अत्यधिक दबाव के कारण एयर प्रेशर टैंक में विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। मृतक की पहचान जिले के टायर मैकेनिक नव किशोर बराल के रूप में हुई है।
घायलों में छत्रपदा गांव के भाई-बहन देव मानसिंह और दीपक मानसिंह शामिल हैं। घायलों का खोर्धा जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) में इलाज चल रहा है। खुर्दा सदर पुलिस स्टेशन की एक टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई है और घटना की जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार, यह दुर्घटना उस समय हुई जब बराल राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर स्थित अपने गैराज में एक ट्रक के टायर का प्रेशर जांच रहा था। अचानक एयर प्रेशर टैंक फट गया, जिससे बराल की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि विस्फोट इतना तीव्र था कि बराल के शरीर के अंग टुकड़ों में बिखर गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।