Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha OAS Transfer: ओडिशा में 16 अधिकारियों का तबादला, 3 सितंबर तर आदेश पालन करने का निर्देश

    ओडिशा सरकार ने ओएएस अधिकारियों और बीडीओ के स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। 11 वरिष्ठ ओएएस अधिकारियों और 5 बीडीओ का तबादला किया गया है। गंगाधर नायक ओडिशा शहरी आवास बोर्ड के प्रबंध निदेशक नियुक्त हुए। अधिकारियों को 7 दिनों के भीतर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं अन्यथा उन्हें कार्यमुक्त कर दिया जाएगा।

    By Sheshnath Rai Edited By: Nishant Bharti Updated: Wed, 27 Aug 2025 12:20 PM (IST)
    Hero Image
    16 ओएएस अफसरों का तबादला, 3 सितंबर तक आदेश पालन अनिवार्य

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। राज्य सरकार ने ओएएस अधिकारियों के स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने जहां 11 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला किया है, वहीं पंचायत राज एवं पेयजल विभाग की ओर से 5 बीडीओ का स्थानांतरण किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक गृह निर्माण एवं नगर विकास विभाग में आवास निदेशक रहे गंगाधर नायक को ओडिशा शहरी आवास बोर्ड और ओडिशा ग्रामीण आवास एवं विकास निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।इसके साथ ही उन्हें गृह निर्माण एवं नगर विकास विभाग का विशेष सचिव भी नियुक्त किया गया है। वहीं अतिरिक्त सचिव सुभानंद महापात्र को नया आवास निदेशक बनाया गया है।

    इसी तरह, ओएसएसएससी के अतिरिक्त सचिव रजनीकांत स्वाईं को सचिव का कार्यभार सौंपा गया है। जाजपुर जिला परिषद के पूर्व सीडीओ अशोक कुमार बेउरिया को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का अतिरिक्त सचिव, वहीं वहां की अतिरिक्त सचिव विष्णुप्रिया साहू को सहकारिता विभाग का अतिरिक्त सचिव बनाया गया है।

    ओएसडीएमए की सीजीएम गायत्री दत्ता नायक को पंचायती राज एवं पेयजल विभाग का संयुक्त सचिव पद सौंपा गया है। मालकानगिरी के पूर्व उपजिलापाल दुर्योधन भोई को कालाहांडी जिला परिषद का अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

    टाउन प्लानिंग निदेशक कार्यालय के ओएसडी चंद्रकांत मलिक को ओकाक का ओएसडी बनाया गया है। ओबीसी सेल के उपनिदेशक सरोज कुमार पंडा को जलसंपद विभाग के सिंचाई परियोजना में पदस्थ किया गया है।

    सरकार ने साफ निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी अगले 7 दिनों के भीतर अपने कार्यस्थल से रिलीव हो जाएं। यदि कोई अधिकारी नई पदस्थापना पर कार्यभार ग्रहण नहीं करता है तो 3 सितंबर को उन्हें सामूहिक रूप से कार्यमुक्त कर दिया जाएगा। यह पहली बार है जब तबादले के आदेश के साथ सामूहिक रिलीव की तिथि भी तय कर दी गई है।

    इसी क्रम में राजस्व परिषद के सचिव सारदाकांति दलई को राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का प्रशासनिक अधिकारी बनाया गया है। शिवशंकर मिश्र को केन्दुझर आईटीडीए का पीए नियुक्त किया गया है।

    वहीं पंचायती राज विभाग में गंगराम बुडेक को तरभा बीडीओ, युगल किशोर विश्वाल को बौद्ध बीडीओ, गोपीनाथ खाका को कुतरा बीडीओ, सुमन सुधा कुंडु को बोलगढ़ बीडीओ और सीता अग्रवाल को पटामुंडई बीडीओ का प्रभार दिया गया है।