Odisha News: टीचर ने छात्रा को पीट-पीटकर किया लहूलुहान, अभिभावकों ने BEO से की शिकायत
ओडिशा के नयागढ़ जिले में एक शिक्षिका द्वारा दसवीं कक्षा की छात्रा को पीटने का मामला सामने आया है। छात्रा को गंभीर चोटें आई हैं और उसका इलाज चल रहा है। परिजनों ने शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई पर संपर्क नहीं हो पाया।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा के नयागढ़ जिले के दशपल्ला ब्लॉक के द्वारगांव स्थित आदर्श विद्यालय में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक शिक्षिका ने दसवीं कक्षा की छात्रा को बुरी तरह पीटकर लहूलुहान कर दिया। घायल छात्रा का इलाज दशपल्ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया, जबकि परिजनों ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) को लिखित शिकायत दी है।
राज्य सरकार जहां शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विद्यालयों को दंड-मुक्त क्षेत्र घोषित कर रही है और छात्रों को शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना से बचाने के कड़े निर्देश जारी कर रही है, वहीं इस घटना ने उन दावों की पोल खोल दी है।
परिजनों के अनुसार, घटना मंगलवार को दोपहर 12:40 बजे उस समय हुई जब विद्यालय में चौथा पीरियड चल रहा था और जीवविज्ञान की शिक्षिका प्रीति सागरिका पंडा पढ़ा रही थीं। किसी कारणवश उन्होंने दशपल्ला एनएसी अंतर्गत कुंजबनगढ़ गांव की छात्रा के गाल पर करीब 20 से 30 थप्पड़ मारे, जिससे वह नीचे गिर पड़ी।
छात्रा के बड़े भाई अनिल कुमार सिंह का कहना है कि मारपीट के कारण उसके गाल और कान में गंभीर चोट आई है और वह दर्द से परेशान है। उन्होंने मांग की कि विद्यालय के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर घटना की सच्चाई सामने लाई जाए।
परिजनों ने इस मामले की विधिवत जांच और शिक्षिका पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, घटना को लेकर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भक्ति बिनोद सल और जिला शिक्षा अधिकारी चित्तरंजन पांडे से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन दोनों अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।