Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओडिशा के इस जिले में मीठा होगा समुद्र का जल, SWRO परियोजना शुरू; लोगों को 11 पैसे में मिलेगा पानी

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 11:26 AM (IST)

    केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गंजम जिले में खारे पानी को मीठा बनाने वाली SWRO परियोजना का शुभारंभ किया। इस परियोजना से स्थानीय लोगों को स्वच्छ पेयजल मिलेगा। पहले चरण में माटीखाल और आर्यपल्ली क्षेत्र के लोगों को 11 पैसे प्रति लीटर की दर से पानी मिलेगा। मंत्री प्रधान ने कहा कि ओडिशा की तटीय इलाकों को इस तकनीक से लाभ मिलेगा जिससे जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।

    Hero Image
    केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने खारे पानी को मीठा बनाने वाली SWRO परियोजना का शुभारंभ किया। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को गंजम जिले के छत्रपुर उपमहाद्वीप के माटीखाल स्थित इंडियन रेयर अर्थ्स लिमिटेड (आईआरईएल) परिसर में खारे समुद्री जल को मीठा बनाने के लिए 'सी वाटर रिजर्व ऑस्मोसिस' (एसडब्ल्यूआरओ) जल आपूर्ति परियोजना का शुभारंभ किया। यह अत्याधुनिक विलवणीकरण परियोजना समुद्री जल को शुद्ध करेगी और स्थानीय लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधान ने इकाई का निरीक्षण किया और शुद्धिकरण के बाद पानी का स्वाद भी चखा। उन्होंने कहा कि गंजम एक तटीय जिला होने के कारण यहां के लोग लंबे समय से स्वच्छ जल की समस्या से जूझ रहे हैं। भूजल में उच्च लवणता और मीठे पानी के सीमित संसाधनों के कारण पेयजल की उपलब्धता चुनौतीपूर्ण है। यह परियोजना जल संरक्षण और स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

    पहले चरण में दो गांवों को मिलेगा पानी

    केंद्रीय मंत्री प्रधान ने कहा कि पहले चरण में माटीखाल और आर्यपल्ली क्षेत्र के लोगों को पेयजल आपूर्ति की जाएगी। इस पानी की कीमत मात्र 11 पैसे प्रति लीटर होगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह इज़राइल खारे पानी को शुद्ध करके बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करता है, उसी तरह ओडिशा के तटीय इलाकों को भी इस तकनीक का लाभ मिलेगा।

    450 किलोमीटर लंबी तटरेखा, फिर भी पानी की कमी

    प्रधान ने कहा कि ओडिशा में 450 किलोमीटर लंबी तटरेखा है, लेकिन तटीय इलाकों में स्वच्छ पेयजल की समस्या बनी हुई है। ऐसे में आईआरईएल द्वारा सीएसआर परियोजना के तहत आसपास के गांवों में पानी की व्यवस्था एक सराहनीय कदम है।

    कार्यक्रम में ब्रह्मपुर सांसद डॉ. प्रदीप कुमार पाणिग्रही, एएसआईसी सांसद अनिता शुभदर्शनी, छत्रपुर विधायक कृष्णचंद्र नायक, कवि सूर्यनगर विधायक प्रताप चंद्र नायक, सोराडा विधायक नीलमणि बिशोई, गंजम जिला कलेक्टर वी. कीर्ति वासन, गंजाम एसपी शुभेंदु कुमार पात्रा, आईआरईएल सीएमडी शारदा भूषण महंती, सीजीएम एचआरएम श्रीराय भार्गव और ओएसकॉम प्रमुख सीवीआर मूर्ति सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।