भुवनेश्वर में नहर से मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
भुवनेश्वर के दया पश्चिम नहर में ज्योति रंजन बेहरा नामक एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक रविवार रात से लापता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने इसे हत्या बताकर गहन जांच की मांग की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर के दया पश्चिम नहर में सोमवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान स्थानीय निवासी ज्योति रंजन बेहरा के रूप में हुई है। घटनास्थल से युवक की बाइक भी बरामद हुई है, जिससे मामले में कई सवाल खड़े हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ज्योति रंजन रविवार रात बाजार गया था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। सोमवार सुबह राहगीरों ने नहर में एक शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, मृतक की बाइक घटनास्थल पर पड़ी होने से संदेह गहरा गया है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। शुरुआती अनुमान है कि बाजार से लौटते समय यह घटना हुई होगी, लेकिन अभी तक स्पष्ट स्थिति सामने नहीं आई है।
उधर, मृतक के परिजनों ने इस घटना को सुनियोजित हत्या करार दिया है। उनका कहना है कि ज्योति रंजन स्वभाव से मिलनसार थे और उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी, फिर भी इस तरह की घटना का होना संदेह पैदा करता है। परिवार ने मामले की गहन जाँच और दोषियों को कड़ी सज़ा देने की माँग की है।
इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में रोष और भय का माहौल है। पुलिस ने कहा है कि घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जाँच की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि जल्द ही सच्चाई सामने आ सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।