Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: 'ओडिशा में बड़ी मात्रा में बेनामी धन मिलना काफी आश्चर्यजनक', धर्मेंद्र प्रधान बोले- जनता से लूटे गए एक-एक पैसे की होगी वसूली

    देश में इन दिनों काले को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ गई है। कांग्रेस सांसद के आवास से करोड़ों की जब्ती के बाद राजनीति जोरों पर है। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री प्रधान ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों की छापेमारी से ओडिशा जैसे राज्यों से एक साथ इतनी बड़ी मात्रा में बेनामी धन जब्त किया जाना आश्चर्यजनक लग रहा है। लेकिन जनता से लूटे गए एक-एक पैसे की वसूली होगी।

    By Sheshnath RaiEdited By: Jeet KumarUpdated: Sun, 10 Dec 2023 05:00 AM (IST)
    Hero Image
    धर्मेंद्र प्रधान बोले- जनता से लूटे गए एक-एक पैसे की होगी वसूली

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पिछले कुछ दिनों से राज्य में आयकर विभाग द्वारा करोड़ों रुपये जब्त किए जाने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि पिछले कुछ समय से ओडिशा में मीडिया में सैकड़ों करोड़ रुपये जब्त होने की खबर ने मुझे हैरान कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बेनामी धन का मुख्य स्रोत कहां है

    चिंता की बात यह है कि केंद्रीय एजेंसियों की छापेमारी से ओडिशा जैसे राज्यों से एक साथ इतनी बड़ी मात्रा में बेनामी धन जब्त किया जाना आश्चर्यजनक लग रहा है। मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड जैसे राज्यों के कुछ लोगों के इस धन से संबंध हैं। इस बेनामी धन का मुख्य स्रोत कहां है? घटना की सच्चाई क्या है?

    जनता मोदी की गारंटी पर भरोसा कर रही है

    प्रधान ने सवाल करते हुए कहा कि क्या ओडिशा के मुट्ठी भर लोगों का जब्त किए जा रहे काले धन से कोई लेना-देना है? ईमानदारी की धुन पीट रहे कुछ लोग इस मामले पर चुप क्यों हैं? नैतिकता की बात करने वाले कुछ राजनीतिक दलों के नेताओं की चुप्पी ने आम जनता के मन में संदेह पैदा कर दिया है। अब ओडिशा समेत देश की जनता मोदी की गारंटी पर भरोसा कर रही है।

    आगे बोले कि मोदी सरकार में भ्रष्टाचार नहीं होने दिया जाएगा। मोदी की गारंटी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक-एक कर जनता से लूटा गया पैसा वसूला जाएगा और घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।