Odisha News: कटक में तेज रफ्तार कार ने कांवड़ियों को मारी टक्कर, 2 की मौत; 3 गंभीर रूप से घायल
Cuttack Road Accident ओडिशा के कटक में एक तेज रफ्तार कार ने कांवड़ियों के जत्थे को टक्कर मार दी। हादसे में दो कांवड़ियों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया। स्थानीय तहसील चौक के पास इकट्ठा हो गए और जमकर हंगामा किया। हालांकि पुलिस द्वारा आश्वासन के बाद लोग वापस चले गए।

संवाद सूत्र, कटक। Cuttack Road Accident ओडिशा के कटक जिले में निश्चिंतकोइली थाना अंतर्गत तहसील चौक के पास कार की जोरदार टक्कर से दो कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। हादसा कटक-केंद्रपाड़ा रोड पर तहसील चौक के पास हादसा हुआ है।
हादसे में स्थानीय जिग्नीपुर पंचायत के बशपदा चिन्मई बेहेरा (22) और झारपड़ा के ज्योति रंजन राउत (26) की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, कटक जिला निश्चिंतकोइली ब्लॉक बशपदा गांव के चिन्मई बेहेरा और झारपड़ा गांव के ज्योति रंजन राउत बशपदा से कौड़ी में पानी भरकर जिग्नीपुर में मौजूद एक शिवालय में जलाभिषेक के लिए जा रहे थे।
रात को लगभग 10:30 बजे निश्चिंतकोइली तहसील चौक के पास दोनों को केंद्रपड़ा से कटक की तरफ आ रही एक कार ने टक्कर मार दी।
इलाज के दौरान दोनों कांवड़ियों की मौत
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को गंभीर हालत में निश्चिंतकोइली के अस्पताल में भेजा। जांच के बाद डॉक्टर ने चिन्मई को मृत घोषित कर दिया।
ज्योति रंजन की गंभीर हालत को देखते हुए बड़ा मेडिकल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
हादसे से भड़का लोगों का गुस्सा
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़का और तहसील चौक के पास लोग इकट्ठा होकर रास्ते को जाम कर दिया। निश्चिंतकोईली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को को कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद देर रात लोग आंदोलन से हट गए।
हादसे के कारण कटक-केंद्रपाड़ा रोड की आवाजाही पर भी काफी असर देखने को मिला। सोमवार को पुलिस की ओर से उस रास्ते पर ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था को पुख़्ता किया गया है।
यह भी पढ़ें: Kanwar 2024: बढ़ने लगी यात्रियों की संख्या, चौथे दिन 15 लाख ने की वापसी; अब तक हरिद्वार से 27 लाख 40 हजार लौटे

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।