मास्टर जी की दबंगई! भुवनेश्वर में गणित नहीं समझ पाने पर चौथी की छात्रा को बुरी तरह पीटा, आंख के पास आई गंभीर चोट
भुवनेश्वर में एक निजी कोचिंग सेंटर में चौथी कक्षा की छात्रा को गणित का सवाल हल न कर पाने पर शिक्षक ने बेरहमी से पीटा जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना से लोगों में आक्रोश है और निजी शिक्षण संस्थानों के विनियमन की मांग उठ रही है।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े करने वाली एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक निजी कोचिंग सेंटर में चौथी कक्षा की मासूम छात्रा को गणित का सवाल न हल कर पाने पर शिक्षक ने बेरहमी से पीट डाला।
परिजनों के मुताबिक, बच्ची की पिटाई इतनी बुरी तरह हुई कि उसकी बाईं आंख के पास गहरी चोट आ गई और खून बहने लगा। आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि चोट गंभीर जरूर है, लेकिन जानलेवा नहीं। फिलहाल बच्ची डॉक्टरों की निगरानी में है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
घटना के बाद परिजनों ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिक्षक और संस्थान के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि न तो आरोपी शिक्षक और न ही कोचिंग सेंटर प्रबंधन की ओर से कोई बयान सामने आया है।
लोगों में गुस्सा, नियमन की मांग
घटना से इलाके में आक्रोश फैल गया है। लोगों ने निजी स्कूलों और कोचिंग सेंटर्स की मनमानी पर सवाल उठाते हुए सख्त निगरानी और कड़े कानून की मांग की है।
यह घटना एक बार फिर साफ करती है कि ओडिशा में निजी शैक्षणिक संस्थानों पर जवाबदेही तय करना और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना अब बेहद जरूरी हो गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।