Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

यह लापरवाही कहीं महंगी न पड़ जाए

संसू झारसुगुड़ा झारसुगुड़ा शहर में ऐसा लग रहा है कि कोरोना महामारी संपूर्ण रूप स

By JagranEdited By: Updated: Sun, 01 Nov 2020 07:36 PM (IST)
Hero Image
यह लापरवाही कहीं महंगी न पड़ जाए

संसू, झारसुगुड़ा : झारसुगुड़ा शहर में ऐसा लग रहा है कि कोरोना महामारी संपूर्ण रूप से खत्म हो गया है। किसी को भी अब संक्रमण का भय नहीं रह गया है। हर आदमी गाइडलाइन की अनदेखी कर बेफिक्री में घूम रहा है। रास्ता, बाजार जैसे भीड़ भाड़ वाले अंचल में लोग अब मास्क नहीं पहन रहे है, जबकि कोरोना महामारी से खुद को बचाने के लिए मास्क पहनना, बार-बार हाथ धोना व शारीरिक दूरी का पालन करने के जो तीन नियम हैं, उसे लेकर सरकार व विशेषज्ञ बार-बार आमजन से अपील कर रहे हैं। लोग हैं कि इसे मानने को तैयार हीं नहीं। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण शहर के शुक्र बाजार के अंदर लगने वाले प्रति दिन का सब्जी मार्केट है। जहां लोगों ने जमकर कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी करते हुए दिखे। किसी भी सब्जी विक्रेता के मुंह पर मास्क नहीं था। बाजार में भीड़ इतनी थी कि शारीरिक दूरी का किसी ने ख्याल हीं रखा। बता दें, मार्च में जब कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन आरंभ हुआ था तब पुलिस प्रशासन ने गाइडलाइन की अनदेखी करने वालों से सख्ती बरतते हुए नियमों का पालन भी कराया और जुर्माना भी वसूला। अब जब कम्यूनिटी स्प्रेड चल रहा है और प्रति दिन लोग संक्रमित भी हो रहे हैं। ऐसे में आमजन की यह लापरवाही भारी पड़ सकती है।

दूसरी ओर प्रशासन कोरोना को रोकने के लिए विभिन्न स्थान में कंटेनमेंट जोन लगाकर मुख्य मार्ग से लेकर गली कूचे को बंद कर रही है। मगर सब्जी मार्केट में बढ़ती भीड पर अंकुश लगाने में क्यों पीछे हट रही है। इसे लेकर शहर के बुद्धिजीवियों में रोष बढ़ रहा है।