Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस वाहन में तोड़फोड़ तथा सुपरवाइजर पर हमले के मामले में तीन गिरफ्तार

    लजकुरा खुली खदान में ठेका संस्था के सुपरवाइजर पर हमला मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

    By JagranEdited By: Updated: Sun, 07 Aug 2022 04:03 AM (IST)
    Hero Image
    पुलिस वाहन में तोड़फोड़ तथा सुपरवाइजर पर हमले के मामले में तीन गिरफ्तार

    पुलिस वाहन में तोड़फोड़ तथा सुपरवाइजर पर हमले के मामले में तीन गिरफ्तार

    संसू, ब्रजराजनगर : महानदी कोल फील्डस लिमिटेड (एमसीएल) के ईब घाटी क्षेत्र की लजकुरा खुली खदान में ठेका संस्था के सुपरवाइजर पर हमला करने तथा पुलिस वाहन में तोड़फोड़ करने के आरोप में सदर थाना पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हे जेल भेजा गया है। आरोपितों में ईब पीठ इलाके के 29 वर्षीय आकाश सिंह तथा 26 वर्षीय इजेश साहू एवं गंगानगर फाटकपाडा इलाके का 28 वर्षीय मोहम्मद इम्तियाज़ अली शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि विगत 11 अप्रैल की रात को एमसीएल की लजकुरा खदान में कोयला परिवहन इत्यादि के लिए नियोजित ठेका संस्था में नौकरी की मांग करते हुए स्थानीय युवको के द्वारा संस्था के कार्यालय के समक्ष धरना दिया जा रहा था। इस दौरान जब कुछ ठेका कर्मचारी काम करने के लिए एक वाहन में जा रहे थे तो धरना दे रहे युवकों ने उन्हें रोककर उनके साथ मारपीट की थी जिसमें संस्था का सुपरवाइजर घायल हो गया था। बाद में घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस वाहन में भी इन युवकों के द्वारा तोड़फोड़ की गई थी। पुलिस ने जांच करने के बाद शुक्रवार को तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।