Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समवाय समिति के समक्ष किसानों ने दिया आठ घंटे धरना

    एक तरफ समवाय समितियों की चुनाव प्रक्रिया जारी है।

    By JagranEdited By: Updated: Sun, 12 Jun 2022 04:01 AM (IST)
    Hero Image
    समवाय समिति के समक्ष किसानों ने दिया आठ घंटे धरना

    समवाय समिति के समक्ष किसानों ने दिया आठ घंटे धरना

    संसू, ब्रजराजनगर : एक तरफ समवाय समितियों की चुनाव प्रक्रिया जारी है। वहीं, दूसरी तरफ चुनाव में अनियमितता होने का आरोप लगाते हुए लखनपुर ब्लाक के 19 खंड मौज़ा अंतर्गत चारपाली समवाय समिति के किसानों ने समिति कार्यालय के समक्ष आठ घंटे तक धरना दिया। इन किसानों के अनुसार, इस समिति के बोर्ड सदस्य के चुनाव के लिए किसानों द्वारा मनोनयन पत्र दाखिल किया जा चुका है लेकिन इसमें अनियमितता बरती जा रही है। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए संरक्षित पद के लिए अनुसूचित जाति तथा जनजाति के सदस्य द्वारा आवेदन किए जाने तथा अनुसूचित जनजाति के लिए संरक्षित पद के लिए पिछड़े वर्ग के किसान द्वारा आवेदन किया गया है। ऐसी स्थिति में ये आवेदन खारिज होने चाहिए लेकिन उनके द्वारा शिकायत किए जाने के बावजूद कोई पहल नहीं हो रही है। लिखित शिकायत के बावजूद सुनवाई न होने पर शुक्रवार को किसानों द्वारा धरना दिया गया। सुबह 8 बजे से शुरू हुआ यह धरना शाम 4 बजे तक जारी रहा। सूचना पाकर सहायक रजिस्ट्रार आनंद सोरेन ने वहां पर पहुंचकर आंदोलनरत किसानों को समझाया कि चुनाव प्रक्रिया में हुई अनियमितता को सुधारने की शक्ति उनमें नही है। इसलिये इस मामले में वे आंदोलन स्थगित करके कोर्ट की शरण मे जा सकने की जानकारी आंदोलनरत किसान लिंगराज साहू, सुशांत बिस्वाल, सुरेंद्र बेहरा, नवीन बिस्वाल, प्रभाकर खमारी, हरेकृष्ण सेठ, बेनुधर सा तथा सूर्यकुमार बेहरा ने दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें