..तो बंद होंगे जाएंगे झारसुगुड़ा के 104 स्कूल
संसू झारसुगुड़ा सूबे की नवीन सरकार ने 20 से कम छात्र-छात्राओं वाले स्कूलों को बंद करने
संसू, झारसुगुड़ा : सूबे की नवीन सरकार ने 20 से कम छात्र-छात्राओं वाले स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है। जिसके चलते झारसुगुड़ा जिले की 104 स्कूलों पर बंदी के ग्रहण मंडराने लगा है। इनमें झारसुगुड़ा ब्लाक की 14 , झारसुगुड़ा नगर पालिका क्षेत्र की पांच, किरमिरा ब्लाक कि 19, कोलाबीरा ब्लाक की 10, लैयकरा ब्लाक की 21, लखनपुर ब्लाक की 33 व बेलपहाड़ नगर पालिका की एक स्कूल शामिल है। हालांकि सरकार के निर्णयों को ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हैं और वे इस निर्णय का विरोध कर रहे हैं। अभिभावक सरकार से इस निर्णय पर पुनर्विचार करने की मांग कर रहे हैं। गांव के लोगों का कहना है स्कूल बंद किया गया तो बच्चों को दूसरे गांव में जा कर पढ़ने में कई प्रकार की कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा। कोलाबीरा ब्लाक अंतर्गत सोड़ामाल पंचायत के गंजेरमाल प्राथमिक स्कूल में 20 से कम छात्र-छात्राएं है। इसलिए उक्त स्कूल को बंद करने के लिए नोटिस जारी की गयी है। जानकारी मिलने के बाद गांव वालों में आक्रोश है। गांव वालों ने 19 अक्टूबर को स्कूल बंद नहीं करने के लिए जिलाधीश को मांगपत्र भी सौंपा था। उनका कहना है कि गांव के 90 फीसद परिवार आदिवासी व गरीब श्रेणी के हैं। साथ ही जिस गांव में स्कूल है वहां जाने के लिए सड़क नहीं होने से गांव के बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसी लिए उक्त स्कूल को बंद नही करने की मांग गांव वालों ने की है। गांव वालों ने चेतावनी दी है कि उक्त स्कूल में पढ़ने वाला कोई भी छात्र-छात्राएं टीसी नही लेंगे और न ही किसी अन्य स्कूल में पढ़ने जाएंगे। खर्च में शिक्षक का जुगाड़ कर पेड़ के नीचे ही अपने बच्चों को पढ़ाएंगे। इस संबंध में गांव वालों ने लिखित रूप में जिलाधीश को सूचित कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।