स्ट्रीट लाइट लगाने मांग नहीं हुई पूरी, ग्रामीणों ने वोट नहीं देने का लिया निर्णय
कुचिंडा अनुमंडल स्थित जमनकिरा प्रखंड के फासीमाल पंचायत के देहुरिणीमाल गांव में स्ट्रीट लाइट नहीं लगाए जाने से नाराज ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पंचायत के गरियाबहाल कालोपाड़ा फासीमाल समेत अन्य गांवों में सरकारी योजना के तहत स्ट्रीट लाइट लगाए गए हैं लेकिन देहुरिणीमाल गांव को जानबूझ कर इस योजना में शामिल नहीं किया गया।

संसू, बामड़ा : कुचिंडा अनुमंडल स्थित जमनकिरा प्रखंड के फासीमाल पंचायत के देहुरिणीमाल गांव में स्ट्रीट लाइट नहीं लगाए जाने से नाराज ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पंचायत के गरियाबहाल, कालोपाड़ा, फासीमाल समेत अन्य गांवों में सरकारी योजना के तहत स्ट्रीट लाइट लगाए गए हैं, लेकिन देहुरिणीमाल गांव को जानबूझ कर इस योजना में शामिल नहीं किया गया। इस बात को लेकर गांव के ग्रामीण आक्रोशित हैं। गुरुवार को ग्रामीणों ने विशेष बैठक बुलाकर इस विषय पर विचार-विमर्श करने के बाद गांव में जल्द से जल्द स्ट्रीट लाइट नहीं लगाने पर पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। 11 सितंबर को विद्युत विभाग की ओर से तीन-चार बिजली के खंभों पर स्ट्रीट लाइट लगाए गए थे। आधे घंटे के अंतराल के बाद उसे वापस खोल लिया गया। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के कर्मियों से इस संबंध में पूछताछ की तो बताया गया कि अब कालोपाड़ा गांव में स्ट्रीट लाइट लगाए जाएंगे। इससे ग्रामीण स्वयं को अपमानित महसूस कर रहे हैं। फासीमाल हास्पिटल चौक से देहुरिणीमाल गांव होते हुए देवगांव देवेश्वर मंदिर तक जाने वाले मार्ग से लोग प्रतिदिन मंदिर, हास्पिटल, कालेज, लैंप्स, यूजीबी बैंक आते-जाते हैं। खासकर शाम के समय लोगों को काफी परेशानी होती है। शिरडी साईं मंदिर जाने वाली सड़क की मरम्मत व प्रकाश व्यवस्था सुधारने की मांग : नगर के जुनानिमुण्डा स्थित शिरडी साईं मंदिर जाने वाली सड़क में बड़े बडे गड्ढे हो जाने तथा शाम के बाद रास्ते मे अंधकार छाया रहने की वजह से श्रद्धालुओं को भारी तककीफो का सामना करना पड़ता है। राष्ट्रीय राजमार्ग 49 से जुनानिमुंडा जाने वाली सड़क की हालत अत्यंत ही दयनीय हो गई है। साथ ही प्रकाश व्यवस्था भी चौपट हो गई है। इससे खासकर शाम को बाइक में परिवार सहित जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी मुसिबतो का सामना करना पड़ता है। आने वाली वर्षा ऋतु में यह समस्या और भी भयावह होने की आशंका को ध्यान में रखते हुए अविलंब इस सड़क की मरम्मत तथा प्रकाश व्यवस्था को चाक चौबंद करने की मांग साईं भक्तो द्वारा की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।