Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोग अनुसारे योग पुस्तक का किया गया विमोचन

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 21 Oct 2021 08:00 AM (IST)

    झारसुगुड़ा जिले के पतंजलि योग शिक्षक डाकेश्वर खमारी द्वारा स्थानीय ओड़िया भाषा में लिखित रोग अनुसारे योग अर्थात रोग के हिसाब से योग पुस्तक का बनहरपाली थाना अंतर्गत तेलनपाली गांव में विमोचन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि लखनपुर ब्लाक की अध्यक्ष शांति प्रधान और सम्मानित अतिथि के रूप में महिमा धर्मगुरु साधुश्री क्षेत्रवासी दास समाजसेवी व सांसद प्रतिनिधि रघुनंदन पंडा गुणनिधि बारिक जन्मजय भोई प्रसन्न प्रधान किशोर प्रधान योग शिक्षक महेंद्र प्रधान शंकर खमारी पद्मनेत्र बारिक संतोष कुमार पंडा व अक्षय बारिक इत्यादि ने पुस्तक का विमोचन किया।

    Hero Image
    रोग अनुसारे योग पुस्तक का किया गया विमोचन

    संसू, ब्रजराजनगर : झारसुगुड़ा जिले के पतंजलि योग शिक्षक डाकेश्वर खमारी द्वारा स्थानीय ओड़िया भाषा में लिखित रोग अनुसारे योग अर्थात रोग के हिसाब से योग पुस्तक का बनहरपाली थाना अंतर्गत तेलनपाली गांव में विमोचन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि लखनपुर ब्लाक की अध्यक्ष शांति प्रधान और सम्मानित अतिथि के रूप में महिमा धर्मगुरु साधुश्री क्षेत्रवासी दास, समाजसेवी व सांसद प्रतिनिधि रघुनंदन पंडा, गुणनिधि बारिक, जन्मजय भोई, प्रसन्न प्रधान, किशोर प्रधान, योग शिक्षक महेंद्र प्रधान, शंकर खमारी, पद्मनेत्र बारिक, संतोष कुमार पंडा व अक्षय बारिक इत्यादि ने पुस्तक का विमोचन किया। वक्ताओं ने योग से प्रत्येक रोग का निदान संभव होने की बात कही और स्वस्थ रहने के लिए नियमित योगाभ्यास की आवश्यकता बताई। कीर्तन बाग ने कार्यक्रम का संचालन किया। इसके बाद डाकेश्वर खमारी ने तेलनपाली में प्रतिदिन सुबह 5:30 से 6:30 बजे तक योग शिविर के आयोजन की घोषणा की। मंगलवार से ही योग शिविर का शुभारंभ किया गया। ज्ञात हो कि डाकेश्वर खमारी ने प्रारंभिक योग शिक्षा बिहार के मुंगेर स्थित योगाश्रम के योगगुरु नलिनी खमारी से 2015 में ली थी। इसके बाद 2017 में हरिद्वार में बाबा रामदेव महाराज के सानिध्य में छह माह का योग प्रशिक्षण प्राप्त किया था। फिर झारसुगुड़ा जिले में बतौर योग शिक्षक कार्यरत रहे। उन्होंने दैनिक जागरण को बताया कि ग्रामवासियों को योगाभ्यास का लाभ बताएं। साथ ही संबंधित गांव में नियमित रूप से योग शिविर का शुभारंभ किया गया। उन्होंने उम्मीद जताई कि आसपास के ग्रामीण इसका भरपूर लाभ उठाएंगे। डेंगुरजोर में हाथियों ने धान की फसल को किया बर्बाद : झारसुगुड़ा जिले के कैलाबीरा फोरेस्ट रेंज स्थित लरियापाली वनपाल के अधीन आने वाले डेंगुरजोर में तीन हाथियों ने उत्पात मचा रखा है। हाथियों में नर दंतैल, मादा हाथी व एक छोटा हाथी है। तीनों हाथी रात के समय जंगल से निकल कर बेणुधर किसान, बसंत किसान, घसिया किसान व भीम किसान के धान के फसल को नष्ट कर दिया। हाथियों द्वारा धान की फसल नष्ट किए जाने की सूचना पाकर लरियापाली के फॉरेस्टर व फॉरेस्ट गार्ड ने क्षतिग्रस्त अंचल का दौरा किया और हाथियों द्वारा क्षतिग्रस्त किए गए धान की फसल व खेत का आकलन किया। तीनों हाथी वर्तमान में डेंगुरजोर के समीप जंगल में ही हैं, जिससे गांव वाले दहशत में हैं। गांव वालों ने वन विभाग से सुरक्षा की मांग करते हुए सोलर सिस्टम स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करने, हाथियों को भगाने के लिए पांच लाइट प्रदान करने व पीड़ित किसानो को उचित मुआवजा प्रदान करने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें