Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाजसेवी किशनलाल सुल्तानिया का निधन

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 17 Jan 2022 07:38 AM (IST)

    शहर के वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सह जिला स्माल स्केल इंडस्ट्रीज के संस्थापक वयोवृद्ध किशन लाल सुल्तानिया का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।

    Hero Image
    समाजसेवी किशनलाल सुल्तानिया का निधन

    संसू, झारसुगुड़ा : शहर के वरिष्ठ समाजसेवी, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सह जिला स्माल स्केल इंडस्ट्रीज के संस्थापक वयोवृद्ध किशन लाल सुल्तानिया का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। मारवाड़ी पारा स्थित निवास स्थान पर अपराह्न चार बजे उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। यह समाचार मिलते ही बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य व विभिन्न राजनैतिक दलों के नेता उनके निवास स्थान पहुंचकर स्थान पहुंच कर उनके अंतिम दर्शन करने के साथ श्रद्धासुमन अर्पित किया। रविवार को उनकी अंतिम यात्रा मारवाड़ी पाड़ा स्थित आवास से निकाली गई। स्थानीय मुक्ति धाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। तीनों पुत्रों ने पिता को मुखाग्नि दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन्द्रा देवी मेमोरियल इंस्टीटयूट के संस्थापक सुल्तानिया अपने जीवन काल में 40 से अधिक सामाजिक संगठनों से जुड़े रहे। उनके तीन पुत्र, तीन पुत्रियों समेत भरापूरा परिवार है। बाइक से गिरकर युवक की मौत : लोक निर्माण विभाग सड़क पर बणई थाना अंतर्गत तलिता गांव के पास बाइक का संतुलन बिगड़ने से गिरकर युवक की मृत्यु हो गई। पुलिस द्वारा शव को जब्त किया गया एवं इसकी जांच शुरू की गई है। नुआगांव निवासी रंजीत किसान रविवार की शाम को बाइक से जा रहा था तभी तलिता गांव के पास संतुलन बिगड़ने से वह गिर गया एवं गंभीर चोट लगी। सूचना मिलने पर दमकल वाहिनी कर्मी वहां पहुंचकर उसे इलाज के लिए बणई अनुमंडलीय चिकित्सालय ले गए। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बणई पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर इसकी छानबीन शुरू की है। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों के हवाले किया जाएगा।