Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha: स्टेशन के निरीक्षण के दौरान आरपीएफ अधिकारियों ने गांजा तस्कर को धर दबोचा, साढ़े तीन किलो गांजा बरामद

    आरपीएफ अधिकारियों ने स्टेशन के औचक निरीक्षण के दौरान एक संदिग्ध को धर दबोचा। आरोपी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और ट्रेन के जरिए गांजा झरसुगुड्डा लेकर आया था। आबकारी विभाग ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

    By Jagran NewsEdited By: Mohit TripathiUpdated: Mon, 19 Dec 2022 10:06 PM (IST)
    Hero Image
    आरपीएफ अधिकारियों ने गांज लिए एक संदिग्ध को धर दबोचा।

    झरसुगुड्डा,जागरण टीम: झरसुगुड्डा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्लेटफार्म की चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध से साढ़े तीन किलो गांजा बरामद किया। आरपीएफ अधिकारियों ने स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर एक संदिग्ध व्यक्ति देखा जो प्लास्टिक का जरी बैग लिए जा रहा था। अधिकारियों को जब संदेह हुआ तो उससे पूछताछ की, जब बैग की जांच की गई तो गांजा बरामद किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूंछताछ में संदिग्ध ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल के थानारपारा जिले का रहने वाला है और उसका नाम समिनुल खान है। उसने बताया कि उसने ट्रेन के माध्यम से गांजा झरसुगुड्डा स्टेशन पर ले आया था। आरपीएफ अधिकारियों ने इस संबंध में आबकारी विभाग झारसुगुड़ा को सूचित किया। आबकारी विभाग के कर्मचारी के साथ इंस्पेक्टर खितिश दाश मौके पर पहुंचे। आबकारी कर्मियों ने अपनी जांच में बताया कि गांजे की कीमत करीब साढ़े सत्तरह हजार रूपए है।

    आबकारी विभाग ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई कानूनी औपचारिकताओं को पूरा कर रहा है। कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद न्यायालय के समक्ष आरोपी को पेश किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: स्‍कूल में प्रतियोगिता के दौरान हादसे का शिकार हुआ छात्र, गर्दन में घुसा नुकीला भाला, सीएम पटनायक ने ली हालचाल