विशेष दत्तक ग्रहण केंद्र के बाहर झूले से मिला नवजात

नगर के भूत बंगला चौक स्थित सा स्पेशल एडॉप्शन एजेंसी (विशेष दत्तक ग्रहण केंद्र) के बाहर रखे बच्चों के झूले से शनिवार को एक छोटे बच्चे (नवजात) को बरामद किया गया। बच्चे की उम्र लगभग एक माह से भी कम बताई जा रही है।