Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एलएन कॉलेज के नाम होगी जमीन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 17 Nov 2019 06:18 AM (IST)

    एलएन.कालेज के जमीन व भवन हस्तांतरण की समस्या का समाधान हो गया है।

    एलएन कॉलेज के नाम होगी जमीन

    संवाद सूत्र, झारसुगुड़ा : लक्ष्मी नारायण (एलएन) महाविद्यालय के जमीन व भवन हस्तांतरण की समस्या का समाधान हो गया है। वर्षो से झारसुगुडा़ इंजीनियरिग स्कूल के भवन व जमीन पर चलने वाले इस कॉलेज के नाम से यह जमीन हस्तांतरण करने की मंजूरी राज्य कैबिनेट ने दे दी है। साथ ही कॉलेज पर किराए मद में बकाया 84 लाख रुपये को भी माफ कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य कैबिनेट की बैठक में एलएन कॉलेज की जमीन व भवन की समस्या पर भी चर्चा हुई। इसमें नगर स्थित इंजीनियरिग स्कूल की 5.46 एकड़ जमीन व निर्मित भवन को बिना शर्त कॉलेज को हस्तांतरण करने पर मुहर लगा दी गई। इसके समेत कॉलेज पर 84 लाख रुपये बकाया किराया माफ करने का भी निर्णय लिया गया।

    उल्लेखनीय है कि एलएन कॉलेज वर्ष 1969 मे इंजीनियरिग स्कूल के हॉस्टल भवन में स्थापित हुआ था। इस भवन व जमीन को कॉलेज के नाम हस्तांतरण करने के लिए तब से हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा था। मगर विभिन्न कारणों से यह संभव नहीं हो पा रहा था। इस कारण यह कॉलेज इंजीनियरिग स्कूल की 5.46 एकड़ जमीन पर ही चल रहा है। कुछ दिन पहले इंजीनियरिग स्कूल ने कॉलेज के लिए 2.57 एकड़ जमीन छोड़कर बाकी जमीन अपने व्यवहार के लिए रखी थी। मगर अब कैबिनेट ने पूरी जमीन कॉलेज के नाम पर करने को हरी झंडी दे दी है। सरकार के इस निर्णय को नगरवासियों ने ऐतिहासिक बताते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास व ब्रजराजनगर विधायक किशोर महांती के प्रति कृतज्ञता जाहिर की है।