Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    चौकीपाड़ा में भी जल्द बनेगा ओवरब्रिज : विधायक

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 27 Aug 2018 09:40 PM (IST)

    झारसुगुड़ा के सरबहाल में रेल ओवरब्रिज निर्माण कार्य का विधायक नवकि

    चौकीपाड़ा में भी जल्द बनेगा ओवरब्रिज : विधायक

    संसू, झारसुगुड़ा : झारसुगुड़ा के सरबहाल में रेल ओवरब्रिज निर्माण कार्य का विधायक नवकिशोर दास ने सोमवार को शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग अब पूरी होने वाली है। कुल 34 करोड रुपये की लागत से बनने वाले इस ब्रिज में 27 करोड़ छह लाख रुपये राज्य सरकार तथा सात करोड़ दस लाख रुपये खर्च का वहन रेलवे करेगी। इसका निर्माण कार्य 18 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। विधायक दास ने कहा कि चौकीपाड़ा में भी जल्द ही रेलवे ओवरब्रिज बनने का काम शुरू होगा। इसके लिए टेंडर हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम में जिला वकील संघ के अध्यक्ष रघुमणि पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश रंजन पंडा, कुशासन जयपुरिया, मनमोहन पांडे, रमेश गांधी, रवींद्र दीक्षित, किशोर दास, प्रफुल्ल रामदास आदि ने भी अपने विचार रखे। पार्षद वेणुगोपाल पाणिग्राही के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में रिक्कू बाधान, सरिता अग्रवाल, गो¨वद ¨सघानिया, संतोष राव, मनोज तिवारी, मानस राय, कुलदीप ¨सह, आशीष बाधान, सुभाष शर्मा, सुभाष केडिया, स्वतंत्र शर्मा सहित ¨पटू पाढ़ी, गो¨वद ¨सघानिया, मदन हाथी, पार्षद प्रताप नंद, सुधांशु महापात्र, मानस राय सक्रिय रहे।