Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रजराजनगर में कोरोना संक्रमण में भारी बढ़ोतरी, प्रशासन की ढिलाई को माना जा रहा है कारण

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 27 Apr 2021 07:28 PM (IST)

    इन दिनों ब्रजराजनगर के साथ साथ पूरे झारसुगुड़ा जिले में कोरोना संक्रमितों की दर में भारी इजाफा देखा जा रहा है तथा इसका एकमात्र कारण प्रशासन एवं पुलिस की ढिलाई को माना जा रहा है।

    Hero Image
    ब्रजराजनगर में कोरोना संक्रमण में भारी बढ़ोतरी, प्रशासन की ढिलाई को माना जा रहा है कारण

    संसू, ब्रजराजनगर : इन दिनों ब्रजराजनगर के साथ साथ पूरे झारसुगुड़ा जिले में कोरोना संक्रमितों की दर में भारी इजाफा देखा जा रहा है तथा इसका एकमात्र कारण प्रशासन एवं पुलिस की ढिलाई को माना जा रहा है। संक्रमण रोकने के लिए प्रशासन द्वारा साप्ताहिक हाटों पर रोक लगाई तथा दैनिक बाजारों के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए है। इसी क्रम में थाने के सामने वाली सड़क पर लगने वाला दैनिक बाजार को ओपीएम स्विमिग पूल मैदान में स्थानांतरित किया गया है। लेकिन इस मैदान में ग्राहकों की भारी भीड़, दुकानदारों द्वारा बिना मास्क पहने सब्जी बेचना तथा दो दुकानों के बीच दो गज की दूरी न रखना इत्यादि ऐसे कारण है जिनसे संक्रमण बढ़ने की संभावना हर समय बनी रहती है। दूसरी लहर में किसी भी घर से संक्रमित मिलने के बाद उसे घर मे क्वारंटाइन करने की रस्म निभा दी जाती है। इस संक्रमण के इतने तेजी से फैलने का कारण शायद प्रशासन की यह ढिलाई ही है वरना पिछले वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी यह काबू में रहता । इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान भी अनेक युवकों को सड़कों पर घूमते देखा जा सकता है जबकि पिछले वर्ष प्रशासन की कड़ाई की वजह से लोग ऐसा दुस्साहस करने की हिम्मत नहीं करते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ---------

    केंद्रीय चिकित्सालय में बना कोविड केयर सेंटर

    12 ऑक्सीजन सुविधा समेत 24 बेड की हुई व्यवस्था

    संसू, ब्रजराजनगर : नगर के मंडलिया स्थित एमसीएल के केंद्रीय चिकित्सालय में सोमवार शाम को कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन किया गया। झारसुगुड़ा जिले में कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रभाव तथा जिला प्रशासन के निर्देशों के तहत ऐसा किया गया है। केंद्रीय चिकित्सालय के स्वास्थ्य सेवा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि प्रशासन की मांग थी कि इस अस्पताल मे कोविड मरीजों के लिए 50 बेड की व्यवस्था की जाए लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों की कमी एवं आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने में आने वाली दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए फिलहाल 24 बेड की व्यवस्था की गई है तथा इनमें से 12 बेड में ऑक्सीजन की सुविधा भी प्रदान की गई है। स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या तथा सुविधाओं की उपलब्धता होने पर भविष्य में शय्याओ की संख्या में बढ़ोतरी हो सकने की बात उन्होंने कही। कोविड की पाबंदियों के चलते जिला प्रशासन तथा एमसीएल के उच्चाधिकारियों की अनुपस्थिति में चिकित्सा सेवा प्रमुख डा. दिनेश कुमार शर्मा ने इसका उद्घाटन किया। मौके पर डा. अनिल कुमार, डा. जयदीप दे, डा. संध्या सिंह समेत अनेक डॉक्टर तथा स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।