Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साकार हुआ 24 साल पुराना सपना

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 01 Dec 2018 08:30 PM (IST)

    नगर के मंगलबाजार में स्पोर्टस कांप्लेक्स का शुभारंभ हो गया है।

    साकार हुआ 24 साल पुराना सपना

    संसू, झारसुगुड़ा : नगर के मंगलबाजार में स्पोर्टस कांप्लेक्स का शुभारंभ हो गया है। बतौर मुख्य अतिथि पश्चिम ओडिशा विकास परिषद (डब्ल्यूओडीसी) के अध्यक्ष किशोर महांती ने इसका लोकार्पण करते हुए कहा कि हमने सदैव काम कर दिखाने में विश्वास रखा है और कर दिखाया है। हम बातें कम और काम पर अधिक ध्यान देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महांती ने कहा कि आज शहरवासियों का 24 साल पुराना सपना साकार हुआ है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक राज्य के विकास में लगे हैं। खासकर झारसुगुड़ा जिला के प्रति उनका विशेष लगाव है इसलिए यहां कई विकास कार्य हुए हैं और हो रहे हैं। चेयरमैन रहते हुए हमने भी जिले को 49 करोड़ रुपये का अनुदान पश्चिम ओडिशा परिषद की ओर से विकास कार्याें के लिए दिया है और जल्द ही ब्रजराजनगर नपा क्षेत्र भी ऐसा ही कांप्लेक्स बनाया जाएगा।

    सम्मानित अतिथि नगरपाल नंदकिशोर अग्रवाल, परशुराम साहू, सुरेश लोकचंदानी सहित तापस राय चौधरी, ओडिशा जलसेचन निगम के पूर्व अध्यक्ष अनूप साय ने भी अपने विचार रखे। झारसुगुड़ा नगरपाल हरीश गणात्रा की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में मातादीन मुंदड़ा, जवाहर शुक्ला, अर्जुन मोर, बालगोविंद मिश्र, दुर्गा प्रसाद सिंघानिया, मनोरंजन महापात्र, पवित्र बेहरा, संयुक्ता दास, संदीप अवस्थी, त्रिनाथ ग्वाल, मानस सिन्हा, सुधीर डिडवानिया, शंकर शर्मा, जी रमना राव, सचिन शर्मा, रत्‍‌नामणि सरबगी, वंदना मोदी, मधु डिडवानिया, राजकुमारी पटेल प्रमुख उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन परमानंद सेठ ने किया।

    पांच साल में हुए कई विकास कार्य : नगरपाल हरीश गणात्रा ने कहा कि मेरे पांच वर्ष के कार्यकाल में नपा क्षेत्र में कई विकास मूलक कार्य, सीसी रोड, नलकूप, ओवर हेड टैंक, कम्युनिटी सेंटर, बिजली आदि के कार्य किए गए। स्पोर्टस कांप्लेक्स निर्माण में डब्ल्यूओडीसी कोष से दो करोड़ 47 लाख 69 हजार 488 रुपये व झारसुगुड़ा नगरपालिका की ओर से एक करोड़ 88 लाख का अनुदान हुआ है।