सीनियर वर्ग में पायल व जूनियर में इशिता ने मचायी धूम
जेसीआई की ओर से सितसंग भवन मे आयोजित धूम-2019 डांसिग स्टार में प्रतियोगियों ने अपने नृत्य का जलवा बिखेर कर पुरस्कार जीते।
संवादसूत्र, झारसुगुड़ा : जेएसआइ, झारसुगुड़ा की ओर से सतसंग भवन मे आयोजित डांसिग स्टार धूम-2019 के सीनियर वर्ग में पायल मोटवानी व जूनियर वर्ग में इशिता सेन ने अपने नृत्य के बूते चैंपियन का गौरव हासिल किया। वहीं शिबू सिदार, स्वाग चौहान सीनियर वर्ग एवं अनन्या सक्सेना व सौंमाजली कुजूर ने जूनियर वर्ग में क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। स्मार्ट किडस मे श्रेया चक्रवर्ती प्रथम, क्षीरवती विश्वाल द्वितीय व दीपशिखा महापात्र ने तीसरा स्थान प्राप्त किया था। बेस्ट स्टाईल वर्ग में कृतिका सरकार विजेता बनी। वहीं स्वंय सिद्धा अपराजिता बेस्ट कास्टयूम, रोहन साहू बेस्ट स्टाईल व बेस्ट रैंप वॉक में भितिका चौधरी अव्वल रहे।
दो दिवसीय इस मेगा इवेंट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि राज्य के स्वास्थ्यमंत्री नव किशोर दास ने विजेताओं को मानपत्र व पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया। इस मौके पर मंत्री दास ने जेसीआई के अनुशासन व संस्कृति की विविधता की प्रस्तुति के प्रयासों की सराहना की।
दो दिवसीय इस इवेंट में पहले दिन विभिन्न वर्गो के प्रतियोगियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया था। इनमें से चयनित प्रतिभागियों ने दूसरे दिन फाइनल राउंड में अपने नृत्य कौशल का प्रदर्शन कर निर्णायक मंडल का ध्यान खींचा। जेसीआइ सदस्यों के संचालन में संपन्न इस इवेंट में रायपुर, संबलपुर, राउरकेला आदि क्षेत्रों से आए कोरियोग्राफरों ने जज के रूप में श्रेष्ठ का चयन किया। जेसीआई के अध्यक्ष विकास सुल्तानिया व सचिव निशांत अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस इवेंट को सफल बनाने सभी सदस्यों का सहयोग रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।