खेत में गिरा 11केवी का तार, एक एकड़ धान बर्बाद
संसू, झारसुगुड़ा : कोलाबीरा ब्लॉक के पोखरासालेह पंचायत के घनडीही गांव के दो किसानों पर लापरवाही का कह
संसू, झारसुगुड़ा : कोलाबीरा ब्लॉक के पोखरासालेह पंचायत के घनडीही गांव के दो किसानों पर लापरवाही का कहर बरपा है। इनके खेत में 11केवी का विद्युत तार टूटकर गिर जाने एक एकड़ से अधिक जमीन में खड़ा धान जलकर खाक हो गया है। पीड़ित किसान अनंतराम परुआ व तरणी भैयसा ने इस घटना के लिए लैयकरा विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही बताते हुए क्षतिपूर्ति की मांग की है। पीड़ित किसान अनंतराम ने बताया कि जामडूही से होकर 11 केवी का विद्युत तार गया है। पिछले दस दिनों से तार झूलकर लटक रहा था। इस बारे में विद्युत कर्मचारियों को सूचना दी तो कर्मचारियों ने कहा कुछ नहीं होगा। विद्युत तार टूटकर खेत में गिरने से अनंतराम के 55 डिसमिल व तरणी भैयसा के 45 डिसमिल खेत में खड़ा धान जल गया है। किसानों ने बताया कि उन्होंने झिरलापाली समन्वय समिति से कर्ज लेकर धान की खेती की थी मगर अब फसल के नष्ट होने से कर्ज चुकाना उनके मुश्किल हो गया है। किसानों ने क्षतिपूर्ति के लिए तहसीलदार, जिला कृषि अधिकारी, थानाधिकारी, दमकल अधिकारी व समन्वय समिति सचिव के पास लिखित अनुरोध किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।