Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठक्कर बप्पा सेवा सदन में मना स्वच्छता पखवाड़ा

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 23 Nov 2021 09:00 AM (IST)

    बेलपहाड़ के गर्राखाई स्थित अनाथाश्रम ठक्कर बप्पा सेवा सदन में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। कार्यक्रम के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिला चिकित्सा अ ...और पढ़ें

    Hero Image
    ठक्कर बप्पा सेवा सदन में मना स्वच्छता पखवाड़ा

    संसू, ब्रजराजनगर : बेलपहाड़ के गर्राखाई स्थित अनाथाश्रम ठक्कर बप्पा सेवा सदन में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। कार्यक्रम के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिला चिकित्सा अधिकारी डा. हरेकृष्ण सत्पथी उपस्थित थे। उन्होंने आश्रम के बच्चो को स्वयं स्वच्छ रहने के साथ आसपास के वातावरण को भी स्वच्छ रखने की सलाह दी। झारसुगुड़ा जिला मेडिकल यूनिट के प्रबंधक कुमार अभिषेक, कोषाध्यक्ष उद्धव साहू, नर्सिंग अधीक्षक मेरी डुंगडुंग, नर्सिंग अधिकारी पुष्पांजलि धुरवा तथा सुभाष चंद्र सेठ इत्यादि ने सम्मानित अतिथि का दायित्व निभाया। इस अवसर पर स्वच्छता के विषय पर बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। संस्था के सचिव निराकार किसान ने अतिथियों का परिचय प्रदान किया। साथ ही कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। संस्था के अधीक्षक टिकेश्वर सुना ने कार्यक्रम का संचालन किया। मानस सूजन, रसानंद, कस्तूरी, ममता, चंचला, तृतीया तथा यज्ञसिनी आदि ने आयोजन में आवश्यक सहयोग प्रदान किया। अंतरराष्ट्रीय शिशु सुरक्षा दिवस के साथ चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम संपन्न : अरुणोदय विद्यालय परिसर में चाइल्डलाइन की ओर से अंतरराष्ट्रीय शिशु सुरक्षा दिवस पालन के साथ साप्ताहिक चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर कुचिंडा कालेज के प्रिसिपल अशोक परिडा, रेंजर गगन बिहारी मलिक, अंग्रेजी अध्यापक डा. अमिय पात्र, जमनकिरा प्रखंड की सीडीपीओ जयश्री पटनायक, कुचिंडा थाना के एसआइ कुमुद चंद्र विस्वाल, चाइल्डलाइन के निदेशक प्रदीप कुमार उपस्थित थे। स्वच्छता अभियान के बाद जागरूकता सभा का आयोजन किया गया। रेंजर मलिक ने प्रत्येक सप्ताह स्वच्छता अभियान चलाने को सुझाव दिया, जिसे सभी ने स्वीकार किया और समाजसेवी बीजू साहू व पत्रकार सौम्य रंजन धल को स्वच्छता अभियान का संयोजक बनाया गया। स्वच्छता अभियान में कुचिंडा कालेज के 27 एनसीसी और एनएसएस कैडेट शामिल हुए। चाइल्डलाइन की तृप्तिमयी दास, नामानि हेंब्रम, स्वेतांगिनी बारिक, मिली बादी समेत अन्य ने कार्यक्रम के संचालन में सहयोग किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें