Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उप कारा में कैंप कोर्ट, 62 कैदियों को मिली जमानत

    By Edited By:
    Updated: Wed, 31 Oct 2018 08:49 AM (IST)

    झारसुगुड़ा जिला उप कारागार में कैंप कोर्ट लगाकर 62 कैदियों को सशर्त जमानत मिलने के बाद रिहा कर दिया गया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    उप कारा में कैंप कोर्ट, 62 कैदियों को मिली जमानत

    झारसुगुड़ा, जेएनएन। झारसुगुड़ा जिला उप कारागार में कैंप कोर्ट लगाकर यहां बंद विचाराधीन कैदियों के मामलों पर विचार कर 62 को सशर्त जमानत मिलने के बाद उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया। इन कैदियों को जमानत पर रिहा करने के बाद भी 398 कैदी अभी उपकारा में बंद है। विभिन्न थाना अंचलों से गिरफ्तार पांच नए विचाराधीन कैदी भी यहां लाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लेखनीय कि झारसुगुड़ा उप-कारागार में 147 कैदियों को रखने की व्यवस्था है। लेकिन यहां पर वर्तमान क्षमता से तीन गुणा अधिक कैदी रह रहे हैं। पश्चिम ओडिशा में हाईकोर्ट की स्थायी खंडपीठ की स्थापना की मांग पर वकील आंदोलन पर है। इससे सभी अदालत में काम-काज ठप रहने से कैदियों की रिहाई नहीं हो पा रही है। कैंप कोर्ट में जिला सेशन जज, एडीएजे, सीजेएम, एसडीजेएम, जेएमएफसी समेत अन्य अदालत के जजों सहित कारागार अधीक्षक उíमला ¨मज समेत जेल के अन्य कर्मचारी शामिल थे।