Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा ने एसडीपीओ को सौंपा ज्ञापन

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 14 Dec 2021 06:17 AM (IST)

    कुचिंडा विधानसभा खेत्र के भाजपाइयों ने सोमवार कुचिंडा एसडीपीओ राजकिशोर मिश्र को ज्ञापन सौंपा।

    Hero Image
    भाजपा ने एसडीपीओ को सौंपा ज्ञापन

    संसू, बामड़ा : कुचिंडा विधानसभा खेत्र के भाजपाइयों ने सोमवार कुचिंडा एसडीपीओ राजकिशोर मिश्र को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में दो नवंबर को कुचिंडा में मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान भाजपा और कांग्रेसकर्मियों द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान बाहर से आए बीजद कार्यकर्ताओं ने हमला किया। कई कार्यकर्ता घायल हो गए थे। बीजद कार्यकर्ताओं के हमले को लेकर भाजपा और कांग्रेस द्वारा कुचिंडा बंद बुलाया गया था उसमें भी बिजेडी कार्यकर्ता द्वारा हमला किया गया था। सम्बलपुर के एसपी बी गंगाधर ने आंदोलनकारियों को सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर और मीडिया द्वारा लिए गए फुटेज के आधार पर 15 दिनों के अंदर कार्रवाई का भरोसा दिया था। पुलिस ने 2/4 लोगों को गिरफ्तार कर बाकी लोगो पर कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए तीन दिनों के अंदर कार्रवाई की मांग रखी है। मांग पूरी न होने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी गयी है। एनजीटी रोक के बावजूद बालू का खनन : लहुणीपाड़ा तहसील अंतर्गत कलइपोष पंचायत के केनापाली लड़ाम गांव के पास बालू घाट से अवैध खनन पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यनल की रोक के बावजूद खनन पहले की तरह जारी है। ट्रिब्यनल की ओर से इसकी जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है एवं 28 दिन के अंदर रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया गया है। पांच सदस्यीय टीम में परिवेश विभाग के आंचलिक अधिकारी, वरिष्ठ विज्ञानी, जिला मजिस्ट्रेट, कोइड़ा मंडल के उपनिदेशक शामिल हैं। एनजीटी की रोक के बाद भी यहां खनन जारी होने की शिकायत ग्रामीणों की ओर से की गई है। बालूघाट में निर्धारित गहराई से अधिक खनन करने तथा ग्रामीण सड़क का इस्तेमाल करने से असुविधा होने पर ग्रामीणों के साथ कलईपोषव कुडेइकेला सरपंच की अगुवाई में पथावरोध किया गया था तथा हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। प्रशासन के गलत हलफनामे के कारण ठेका संस्था के पक्ष में फैसला दिया गया। अब मामला ट्रिब्यनल में गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें