Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शासक दल के इशारे पर काम रही पालिका : टंकधर

    झारसुगुड़ा नगरपालिका अंचल में रहने वाले भूमिहीन परिवारों को जमीन का पट्टा प्रदान करने की मांग को लेकर शनिवार को भाजपा के राज्य सचिव टंकधर त्रिपाठी के नेतृत्व में झारसुगुड़ा भाजपा की ओर से काली मंदिर से विरोध यात्रा निकाली गई। विरोध यात्रा मंगल बाजार स्थित झारसूगुड़ा नगरपालिका कार्यालय पहुंची।

    By JagranEdited By: Updated: Sun, 05 Sep 2021 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    शासक दल के इशारे पर काम रही पालिका : टंकधर

    संसू, झारसुगुड़ा : झारसुगुड़ा नगरपालिका अंचल में रहने वाले भूमिहीन परिवारों को जमीन का पट्टा प्रदान करने की मांग को लेकर शनिवार को भाजपा के राज्य सचिव टंकधर त्रिपाठी के नेतृत्व में झारसुगुड़ा भाजपा की ओर से काली मंदिर से विरोध यात्रा निकाली गई। विरोध यात्रा मंगल बाजार स्थित झारसूगुड़ा नगरपालिका कार्यालय पहुंची। भाजपाइयों ने विरोध-प्रदर्शन कर नगरपालिका का घेराव किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा के राज्य सचिव टंकधर त्रिपाठी ने कहा कि झारसुगुड़ा नगरपालिका क्षेत्र में रहने वाले हजारों भूमिहीन परिवार हैं, जो जमीन के पट्टे व प्रधानमंत्री आवास के लिए नगरपालिका को आवेदन देकर थक चुके हैं, फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पालिका शासक दल के नेताओं के इशारे पर काम कर रही है और जिनके पास पहले से जमीन व घर है, उन्हें सरकारी योजनाओं व प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा भूमिहीनों के समर्थन में आवाज उठाती आई है। सैकड़ों भूमिहीनों के आधार कार्ड व अन्य कागजात भी पालिका के निर्वाही अधिकारी को सौंपा गया। उन्होंने कहा कि जब तक पालिका इस संबंध में ठोस अश्वासन नहीं देगी, तब तक धरना जारी रहेगा। यदि मांगें पूरी नहीं की गई, पालिका कार्यालय में तालाबंदी कर जन आंदोलन किया जाएगा। झारसुगुड़ा में शासक दल की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी। धरना-प्रदर्शन के बाद पालिका के निर्वाही अधिकारी योगेंद्र मांझी ने प्रर्दशनकारियों से बात की और मांगपत्र लेकर आश्वासन दिया कि एक माह के अंदर सभी भूमिहीन परिवारों का सर्वे कराया जाएगा। इस दौरान लाभुकों को जमीन का पट्टा व प्रधानमंत्री आवास भी उपलब्ध कराया जाएगा। आश्वासन मिलने के बाद भाजपा ने धरना समाप्त किया। इस अवसर पर भाजपा के प्रेमसेन राय, नेताजी पटनायक, बलविंदर सिंह, मनोज कलेत, वीणा पटेल, हीना रुपारेल व अनिता पांडे समेत सैकड़ों की संख्या में भूमिहीन परिवार के लोग शामिल थे। भाजपाइयों ने किया गोछरा व बांके पंचायत कार्यालय का घेराव : योग्य हिताधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित करने, जंगल-जमीन का पट्टा नहीं मिलने, भूमिहीनों को 4 डिसमिल जमीन मुहैया कराने में राज्य सरकार की विफलता और बिजली शुल्क में भारी बढ़ोत्तरी को लेकर कुचिंडा विधानसभा के पूर्व विधायक भाजपा नेता रवि नारायण नायक की अगुवाई में भाजपाइयों ने गोछरा व बांके पंचायत कार्यालय का घेराव कर धरना-प्रदर्शन किया। राज्यपाल के नाम पंचायत ईओ के मार्फत ज्ञापन भी सौंपा। घेराव में भाजपा नेता सुशील कर, दिव्यराज किसान, पद्मचरण गुरु, चितरंजन भोई, महेश राय, गोछरा पंचायत के रुद्रप्रताप देव, बिपिन कालो, हरेश राणा, निरंजन महानंदिया, बांके पंचायत के टंकधर बाघ, बेनुधर साहू, समीर कौड़ी समेत कई शामिल थे।