बीसीसी देवगढ़ को हरा कर एंबिशन क्लब ने जीता मैच
प्रथम सनत पाटजोशी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का आज शुक्रवार को ओरिएंट एरिया के खेल मैदान में शुभारम्भ हुआ। एमसीएल ओरिएंट क्षेत्र के महाप्रबंधक बी महमूद मियां ने बतौर मुख्य अतिथि इसका उद्घाटन किया।
संसू, ब्रजराजनगर : प्रथम सनत पाटजोशी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का आज शुक्रवार को ओरिएंट एरिया के खेल मैदान में शुभारम्भ हुआ। एमसीएल ओरिएंट क्षेत्र के महाप्रबंधक बी महमूद मियां ने बतौर मुख्य अतिथि इसका उद्घाटन किया। ओरिएंट के उपक्षेत्रीय प्रबंधक जी डी महतो, श्रमिक नेता आलोक पंडा, पानहु चरण सेठी, बृजेश शर्मा, ओपी सिंह, अमरनाथ सिंह, खिरोद कुंवर, रबिन्द्र सिंह, नगर कांग्रेस अध्यक्ष प्रफुल्ल पंडा तथा भाजपा जिलाध्यक्ष मंगल साहू, नगर अध्यक्ष रुक्मण धुरवा तथा युवा नेता कबि स्वाई इत्यादि ने सम्मानित अतिथि का दायित्व निभाया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता सनत पतजोशी स्मृति ट्रस्ट के अध्यक्ष सिद्धार्थ पतजोशी ने की। कार्यक्रम का संचालन अनिरुद्ध केवट ने किया। इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीम शामिल हैं। उद्घाटन मैच बीसीसी देवगढ़ तथा एम्बिशन क्लब के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए देवगढ़ ने निर्धारित 30 ओवर में 7 विकेट पर 181 रन बनाकर एंबिशन क्लब ब्रजराजनगर को जीत के लिए 182 रन का लक्ष्य दिया जिसे एंबिशन क्लब ने मात्र 2 विकेट के नुकसान पर हासील करते हुए मैच जीत लिया। 76 रन बनाने वाले एंबिशन क्लब के रोशन प्रसाद को मैन ऑफ दी मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। पी अशोक तथा विनय प्रसाद ने मैच का संचालन किया तथा रितेश सिन्हा ने स्कोरर का दायित्व निभाया। शनिवार को रांची तथा रायगढ़ का मुकाबला होने की जानकारी दी गई है। बैसाखू बारिक स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू : लखनपुर ब्लॉक के पंचगांव में गुरुवार को तीसरे बैसाखू बारीक स्मृति नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ हुआ। रेंगाली थाने के सहायक निरीक्षक प्रताप पटेल ने बतौर मुख्य अतिथि इसका उद्घाटन किया। समाजसेवी द्वितीय भोई, प्रसन्न प्रधान, एसआइ अजय अमात तथा संजय मेहेर ने सम्मानित अतिथि का दायित्व निभाया। लिप्सापाली तथा बीजापाली के बीच उद्घाटनी मैच खेला गया। लिप्सापाली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 66 रन बनाकर जीत के लिए बिजापाली को 67 रन का लक्ष्य दिया लेकिन बिजापाली के खिलाडियों ने मात्र 4.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। कुनु गोयल व तरुण पाधा ने खेल का संचालन किया। कृष्ण बेहेरा, राजेश भोई, शिवानंद बेहेरा, दीपक भोई, रिकू रणबीड़ा, राजेश डेहरिया इत्यादि ने आयोजन में आवश्यक सहयोग प्रदान किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।