Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनपुर ब्लाक में 82.59 प्रतिशत मतदान

    शुक्रवार को संपंन हुए पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में झारसुगुड़ा जिले के 33 पंचायतों वाले लखनपुर ब्लाक में 82.59 प्रतिशत हुआ। ब्लाक की दलगाव पंचायत में सर्वाधिक 86.81 तथा बंधबहाल पंचायत में सर्वनिम्न 46.69 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया ।

    By JagranEdited By: Updated: Sun, 20 Feb 2022 07:00 AM (IST)
    Hero Image
    लखनपुर ब्लाक में 82.59 प्रतिशत मतदान

    संवाद सूत्र, ब्रजराजनगर : शुक्रवार को संपंन हुए पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में झारसुगुड़ा जिले के 33 पंचायतों वाले लखनपुर ब्लाक में 82.59 प्रतिशत हुआ। ब्लाक की दलगाव पंचायत में सर्वाधिक 86.81 तथा बंधबहाल पंचायत में सर्वनिम्न 46.69 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया । ब्लाक के 389 मतदान केंद्रों में कुल 1,08,190 मतदाताओं में से 89,356 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमे 46,574 पुरुष तथा 42,782 महिला मतदाता शामिल हैं। मतदान के बाद जिले की लखनपुर ब्लाक की तीन जिला परिषद सीट, 33 सरपंच, 33 समिति सदस्य तथा 389 वार्ड सदस्यों का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया है। ब्लाक चुनाव अधिकारी तथा लखनपुर बीडीओ संजीव पटेल ने बताया कि आगामी 26 तारीख को लखनपुर जोन 1 , एवम 27 तारीख को •ाोन 2 तथा 28 तारीख को जोन 3 के अंतर्गत आने वाले जिला परिषद सदस्य, सरपंच, समिति सदस्य तथा वार्ड सदस्यों के लिए मतगणना की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैर टूटने के बाद भी चुनाव में डटी रहीं पुरोहित

    लखनपुर ब्लाक में शुक्रवार को पंचायत चुनाव का द्वितीय चरण का मतदान संपंन हुआ। इस चुनाव में झारसुगुड़ा के लक्ष्मीनारायण महाविद्यालय की अंग्रेजी विभाग प्रमुख डा. स्वर्णमयी पुरोहित को लखनपुर सदर पंचायत के पिक बूथ संख्या -5 का प्रिजाइडिग आफिसर का दायित्व दिया गया था। इस बूथ में मतदान प्रक्रिया जारी रहने के दौरान सीढ़ी से उतरने के दौरान वह फिसल गई तथा उनके बाएं पांव की हड्डी टूट गई। दर्द के बावजूद वह अपने काम में डटी रहीं तथा मतदान समाप्त होने के बाद ही उन्होंने बूथ छोड़ा। कार्यरत पुलिस कर्मचारियों ने उन्हें अपने वाहन में लखनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां उन्हें प्लास्टर चढ़ाकर प्राथमिक चिकित्सा करने के उपरांत उन्हें झारसुगुड़ा के सदर अस्पताल स्थानान्तरित कर दिया गया। भयावह दर्द के बावजूद मतदान समाप्त होने तक इस दर्द को सहन करके उन्होंने साहस का परिचय दिया और मतदान के दौरान डटी रहीं।