Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारसुगुड़ा मं मिले 396 नए संक्रमित

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 29 Apr 2021 06:55 PM (IST)

    झारसुगुड़ा जिले में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। प्रशासन की लाख कड़ाई व लोगों को बारमबार जागरूक करने के बाद भी संक्रमण कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है।

    Hero Image
    झारसुगुड़ा मं मिले 396 नए संक्रमित

    संसू, झारसुगुड़ा : झारसुगुड़ा जिले में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। प्रशासन की लाख कड़ाई व लोगों को बारमबार जागरूक करने के बाद भी संक्रमण कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। गत एक सप्ताह से लगातार संक्रमण की संख्या 350 से ऊपर रह रही है। गत 24 घंटों में फिर एक बार 396 नए संक्रमित सामने आए हैं। जिले में सबसे ज्यादा 89 संक्रमित झारसुगुड़ा नगरपालिका क्षेत्र में पाए गए हैं। वहीं बेलपहाड़ नगरपालिका क्षेत्र में 26, ब्रजराजनगर नगर पालिका क्षेत्र में 53 संक्रमित पाए गए हैं। जिले के झारसुगुड़ा ब्लाक में 70, लखनपुर ब्लाक में 68, लैयकया ब्लाक में 36, कोलाबीरा ब्लाक में 30 व किरमिरा ब्लाक में 10 संक्रमित मिले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    --------------

    नर्सिंग विष्णु प्रिया सेवा ट्रस्ट ने शुरू की निश्शुल्क ऑक्सीजन सेवा

    - संचालन का दायित्व खीदमत कमेटी को सौंपा

    संसू, झारसुगुड़ा : ऑक्सीजन की किल्लत को ध्यान में रखते हुए नर्सिंग विष्णु प्रिया सेवा ट्रस्ट की ओर से गुरुवार से जरूरतमंदों के लिए निश्शुल्क ऑक्सीजन सेवा केंद्र ट्रस्ट की निर्देशिका सुश्री दीपाली दास ने वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से शुरू किया। इसे वसुधा मैक्स के सामने साई मंदिर के पास खोला गया है। जिसके संचालन की जिम्मेदारी खिदमत कमेटी को सौंपी गई है। खिदमत कमेटी के डायरेक्टर गुड्डू भाई ने कहा की इसकी सेवा सातों दिन 24 घंटा रहेगी। जरूरतमंद ऑक्सीजन के लिए केंद्र आ सकते हैं या फिर हेल्प लाइन नंबर 9938770995, 8093452341 , 9437198286 व 7894999974 पर संपर्क कर ऑक्सीजन प्राप्त कर सकेंगे। मौके पर राजू कुरैशी, मो. नसीर गुड्डू, शेख कलिम, शेख शकील कादरी, मो सुल्तान, पिटू पाढ़ी, सोनू यादव, मो बसीर, शेख फिरोज, शकील खान, जय प्रकाश कुअंर, शेख जाहीद, मंसुर अली, अबरार कुरैशी, रेहान, शेख मुस्तफा व ज्योति शंकर नंद आदि उपस्थित थे।