किशोर पटेल पुन: बने ओसीएमएस के अध्यक्ष
जागरण संवाददाता, ब्रजराजनगर : शुक्रवार को एमसीएल के रेस्क्यू क्लब परिसर में आयोजित प्रतिनिधि सभा म
जागरण संवाददाता, ब्रजराजनगर :
शुक्रवार को एमसीएल के रेस्क्यू क्लब परिसर में आयोजित प्रतिनिधि सभा में एमसीएल की केंद्रीय मंत्री कमेटी का चुनाव संपन्न हुआ। संघ के निवर्तमान अध्यक्ष तथा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष किशोरचंद्र पटेल को पुन: संघ के केंद्रीय समिति का अध्यक्ष तथा सौभाग्य प्रधान को भी पुन: महासचिव पद पर नियुक्त किया गया।
चुनाव अधिकारी के तौर पर पानूचरण सेठी थे। बतौर पर्यवेक्षक सुंदरगढ़ विधायक योगेश ¨सह, आलोक पंडा, ब्रजेश शर्मा, बीजी दास, बैकुंठ साहू, एनजी जेना तथा एएल नंद सहित अन्य भी उपस्थित थे। प्रतिनिधि सभा में कुल 260 सदस्यों में से 250 सदस्यों ने बैठक में भाग लिया। निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद पटेल ने कोयला श्रमिकों की समस्याओं के समाधान एवं उन्हें आवश्यक सुख- सुविधा प्रदान करने हेतु श्रमिकों के सहयोग की कामना की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।