होम्योपैथ की दवा से ट्यूमर का इलाज
जागरण संवाददाता, झारसुगुड़ा : लोगों का यह सोचना गलत है कि बिना आपरेशन का ट्यूमर ठीक नहीं होता है, ल
जागरण संवाददाता, झारसुगुड़ा :
लोगों का यह सोचना गलत है कि बिना आपरेशन का ट्यूमर ठीक नहीं होता है, लेकिन शहर के एक होम्योपैथ डाक्टर ने इसे बिना आपरेशन किए ही ठीक कर दिया।
शहर के तपन कुमार मैयती की सास नमिता दास 56 वर्षीय जो कि पश्चिम बंगाल के मदिनापुर जिला के हल्दीया कपसरिया की रहने वाली है। नमिता दास बताती है कि उसे पिछले 20 वर्षो से गले के पास टयूमर था। नमिता इस इलाज के लिए बड़े-बड़े डाक्टरों व हास्पिटल गए, जहां डाक्टरों ने उसे आपरेशन करने की सलाह दी। नमिता सभी तरह से हार गई थी और अंत में वह वर्ष 2013 के मार्च महीने में झारसुगुड़ा शहर के प्रसिद्ध होम्योपैथ चिकित्सक डॉ. देश्वलोक शर्मा से मिलीं। डॉ. शर्मा ने उनकी चिकित्सा शुरू कर दी और मात्र डेढ़ वर्ष इलाज से बिना आपरेशन के गले का टयूमर हट गया। नमिता आगे बताती है कि जब वह ट्यूमर के इलाज के डाक्टरों के पास जाती थी तब वे आपरेशन कराने की सलाह देते थे, जिससे वह डर गयी थी मगर जब से उन्होंने डॉ. शर्मा से संपर्क किया और होम्योपैथी दवा का खुराक लेना आरंभ किया तो उन्हें काफी राहत दिखाई दी और डेढ़ वर्षो में ही उनका गले का ट्यूमर हट गया। टयूमर को ठीक होने से नमिता बहुत खुश है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।