Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Durga Puja 2021: जगत जननी मां दुर्गा का धरती पर आगमन.. पंडालों में आज होगी षष्ठी पूजा

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Mon, 11 Oct 2021 08:11 AM (IST)

    Durga Puja 2021 षष्ठी पूजा पंडालों में आज शाम से शुरू होगी। शहर के लगभग 170 पूजा पंडालों में दशहरा पूजा के लिए तैयारियां रविवार को पूरी तरह से खत्म हुई है। मां की पूजा के चलते कटक शहर में 32 प्लाटून पुलिस फोर्स विभिन्न जगह पर तैनाती रहेगी

    Hero Image
    सोमवार शाम से ही मां दुर्गा की षष्ठी पूजा पंडालों में शुरू होगी

    कटक, जागरण संवाददाता। जगत जननी मां दुर्गा का धरती पर आगमन को महज चंद घंटा बचा है। ऐसे में संस्कृति और परंपरा का नगरी कटक शहर में मां दुर्गा की पूजा के लिए तमाम तैयारियां खत्म हो चुकी है। शहर के लगभग 170 पूजा पंडालों में दशहरा पूजा के लिए तैयारियां रविवार को पूरी तरह से खत्म हुई है। कटक जिला प्रशासन, कटक नगर निगम और पुलिस प्रशासन द्वारा जारी किए जाने वाली कोरोना गाइडलाइन को कड़े तौर पर पालन कर मां की पूजा को संपन्न करने के लिए कटक शहर के तमाम पूजा पंडाल और शांति कमेटी व पूजा कमेटी ने निर्णय लिया है। सोमवार शाम से ही मां दुर्गा की षष्ठी पूजा पंडालों में शुरू होगी। उसके लिए तमाम तैयारियां की गई है । बोधन, अधिवास आदि पूजा विधि को संपन्न कर कलश की स्थापना की जाएगी। शहर के तमाम पूजा पंडाल में मां की मूर्ति और झांकी पूरी तरह से तैयार हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी पाबंदी के चलते पूजा पंडालों के सामने पर्दा डाला गया है। हर एक पूजा पंडालों में महज 7 कार्यकर्ताओं को मौजूद रहने के लिए इजाजत दी गई है। हालांकि विसर्जन के लिए अभी तक कमिश्नरेट पुलिस की ओर से किसी भी तरह का निर्देश पूजा पंडालों को नहीं दी गई है। दूसरी और मां की पूजा के चलते कटक शहर में 32 प्लाटून पुलिस फोर्स विभिन्न जगह पर तैनाती रहेगी। यह जानकारी कटक डीसीपी प्रतीक सिंह ने रविवार को गण माध्यम को दी है । 150 होमगार्ड ,100 से अधिक पुलिस अधिकारी, 20 पुलिस ऐड़ पोस्ट के साथ-साथ पुलिस की पेट्रोलिंग और तमाम पूजा पंडालों के पास पुलिस के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रह कर पूजा को किस तरह से संपादन किया जा रहा है उसका मुआयना करेंगे।

    इसके अलावा सोमवार रात 8:00 बजे से कर्फ्यू जारी होगा। ऐसे में लोगों को घर पर रहकर ही मां की पूजा आराधना करने के लिए कटक डीसीपी प्रतीक सिंह ने शहर के लोगों को अपील किया है। शहर में किस तरह से कड़े तौर पर कर्फ्यू पालन किया जाएगा उसके लिए तमाम बंदोबस्त पुलिस की ओर से की गई है। किसी भी तरह की शोभायात्रा, जुलूस को शहर में पूजा के दौरान बंद रखा गया है। ऐसे में रविवार को प्रोफेट मोहम्मद की जयंती के चलते मुसलमान संप्रदाय की ओर से हर शाल चलने वाली जुलूस को भी बंद रखा गया है।

    पुलिस और मुसलमान संप्रदाय के बीच रविवार को होने वाली बैठक के द्वारा यह निर्णय लिया गया है। कोरोना के बीच तमाम त्यौहार को ध्यान में रखते हुए जुलूस, शोभायात्रा को सहर में पूरी तरह से बंद किया जाएगा। दूसरी और कटक के विभिन्न देवी पीठों में मां की षष्ठी पूजा रविवार से शुरू हुई है। जिसके चलते शहर के अधिष्ठात्री देवी मा कटक चंडी और गडचंडी मंदिर समेत विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं का जमावड़ा रविवार की सुबह से ही देखने को मिला है। लोग मां की षष्ठी पूजा में शामिल होकर मां की दर्शन करने के साथ साथ आशीर्वाद लिया है।