Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए ओडिशा में IAS अधिकारी, आवास से लाखों रुपये बरामद

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 05:29 AM (IST)

    ओडिशा सतर्कता विभाग ने कालाहांडी जिले में तैनात एक आईएएस अधिकारी को 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। तलाशी में उनके आवास से 47 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। आरोपी अधिकारी ने रिश्वत लेने की बात स्वीकार की है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी है।

    Hero Image
    ओडिशा सतर्कता विभाग ने रविवार को एक आईएएस अधिकारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा।(फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  ओडिशा सतर्कता विभाग ने रविवार को एक आईएएस अधिकारी धीमन चकमा को एक व्यापारी से कथित तौर पर 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। उसके सरकारी आवास पर छापेमारी चल रही है, जहां से 47 लाख रुपये नकद बरामद किए जा चुके हैं। धीमन चकमा 2021 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धरमगढ़ में उप-कलेक्टर के रूप में तैनात हैं धीमन

    विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि आईएएस अधिकारी, जो कालाहांडी जिले के धरमगढ़ में उप-कलेक्टर के रूप में तैनात हैं उन्होंने रिश्वत लेने की बात कबूल की है।  

    आरोपी अधिकारी (जो 30 वर्ष के आसपास का है) ने शिकायतकर्ता को धरमगढ़ स्थित अपने सरकारी आवास पर बुलाया, रिश्वत की राशि ली और उसे अपनी मेज की दराज में रख लिया।  यह राशि 20 लाख रुपये की कुल मांग का पहला हिस्सा बताया जा रहा है। विभाग ने उनके खिलाफ विजिलेंस सेल थाने में केस नंबर 6/2025 के तहत भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम 1988 की धारा 7 और 2018 के संशोधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।"