Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Durga Puja 2021: कटक में दुर्गा पूजा के लिए तैयारियां शुरू, मूर्ति निर्माण के लिए लायी गई पवित्र मिट्टी

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Sat, 04 Sep 2021 10:23 AM (IST)

    Durga Puja 2021 कटक शहर में मां की पूजा के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है। सीडीए सेक्टर 9 आवासिक संघ की ओर से मां दुर्गा की मूर्ति निर्माण के लिए धवलेश्वर गड़ा घाट में पूजा अर्चना किए जाने के पश्चात नदी से पवित्र मिट्टी लायी गयी।

    Hero Image
    मां दुर्गा की मूर्ति निर्माण के लिए नदी से मिट्टी उठाने के लिए हो रही है पूजा अर्चना

    कटक, जागरण संवाददाता। जगत जननी मां दुर्गा की पूजा के लिए महज एक महीना बचा है। ऐसे में संस्कृति व परंपरा का नगरी कटक शहर में मां की पूजा के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है। सीडीए सेक्टर 9 आवासिक संघ की ओर से मां दुर्गा की पूजा के लिए भी तैयारियां शुरू कर दी गई है। उसी के चलते मां की मूर्ति निर्माण के लिए नदी से मिट्टी उठाने का कार्य विधि पूर्वक किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धवलेश्वर गड़ा घाट में विधि अनुसार पूजा अर्चना की जाने के पश्चात नदी से पवित्र मिट्टी लायी गयी है। मां की मूर्ति निर्माण के नदी से मिट्टी लाए जाने का कार्य संपूर्ण कोरोना गाइडलाइन के तहत किया गया है। नदी तट पर होने वाली पूजा में सीडीए सेक्टर 9 आवासिक संघ के कार्यकर्ता विरुपक्ष सतपथी पूजा में कर्ता के तौर पर शामिल हुए।

    इस मौके पर आवासिक संघ के प्रमुख कार्यकर्ता रवींद्रनाथ षड़ंगी, रामचंद्र बेहेरा, नित्यानंद मिश्र,उत्कल भूषण राउत राय, लक्ष्मीधर साहू, अक्षय कुमार महंती, प्रकाश चंद्र रथ, चितरंजन परिडा, देवेंद्र नाथ प्रधान, पितांबर साहू प्रमुख पूजा में शामिल हुए थे। सीडीए सेक्टर 9 आवासिक संघ पूजा पंडाल पिछले साल की भांति इस साल भी सरकार द्वारा जारी किए जाने वाली कोरोना गाइडलाइन के बीच मां की आराधना करने के लिए निर्णय लिया है। इस साल भी केवल मां की पूजा विधि पर ही अहमियत अधिक दी जाएगी।

    बता दें कि पिछले 2 सालों से कोरोना महामारी ने पूरे विश्व भर में आतंक मचाया हुआ है। मां के आगमन से विश्व के लोगों पर मंडराने वाला यह खतरा दूर हो जाए और कोरोना संपूर्ण रूप से चला जाए यही मां से सभी भक्‍तों की प्रार्थना है।