Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो युवकों की निर्मम पिटाई, आधा सिर मुड़वा कर घुटनों के बल चलाया; घास खाने को किया मजबूर

    By Sheshnath RaiEdited By: Piyush Pandey
    Updated: Mon, 23 Jun 2025 07:48 AM (IST)

    ओडिशा के गंजाम जिले में पशु तस्करी के शक में दो दलित युवकों को बेरहमी से पीटा गया। उन्हें आधा गंजा कर, घुटनों पर दो किलोमीटर तक चलाया गया, घास खिलाई गई और सीवेज का पानी पीने को मजबूर किया गया। यह घटना तब हुई जब वे अपनी बेटी के दहेज के लिए गाय खरीदकर लौट रहे थे।

    Hero Image

    दलित युवकों के साथ किया गया गलत बर्ताव। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा के एक गांव में कंगारू दरबार लगाए जाने के बारे में खबर सामने आई है। पशु तस्करी के शक में दो दलित युवक को पहले बेरहमी से पीटा गया और फिर उनका आधा सिर मुड़वा कर उन्हें घुटनों पर चलाया गया।घास खाने को मजबूर किया गया और सीवेज का पानी पिलाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह घटना रविवार को गंजाम जिले के धराकोट पुलिस थाने के अंतर्गत खारीगुम्मा गांव में हुई। ग्रामीणों के आक्रोश का शिकार होने वाले दो दलित युवक धराकोट ब्लॉक के सिंगीपुर गांव के बुलु नायक और बाबुला नायक हैं।

    जानकारी के मुताबिक बाबुला अपने चचेरे भाई बुलु के साथ हरिपुर गांव में अपनी बेटी के दहेज के लिए गाय खरीदने गया था।
    वे वहां से तीन गाय खरीदकर सिंगीपुर गांव जा रहे थे, जब उन्हें खारीगुम्मा गांव के रास्ते में कुछ लोगों ने रोक लिया। उन्हें पशु तस्कर होने का शक था और उन्होंने पैसे की मांग की।

    घास भी खिलाया

    लेकिन जब उन्होंने पैसे देने में असमर्थता जताई तो कुछ युवकों ने उन्हें बेरहमी से पीटा और सैलून ले गए, आधा सिर मुड़वा दिए। इसके बाद उन्होंने दोनों को घुटनों के बल बैठाकर खारीगुम्मा से जहरा गांव तक दो किलोमीटर तक ले गए। उन्हें घास खिलाने के साथ सीवेज का पानी पीने के लिए मजबूर किया।

    दोनों दलित युवकों ने इस संबंध में धराकोट थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनके सिर और पीठ पर चोट लगने से उन्हें धराकोट पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    थाने की प्रभारी चंद्रिका स्वांई ने बताया कि इसमें सात-आठ लोग शामिल हैं। ऐसी शर्मनाक घटनाओं के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी। सूचना मिलते ही पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है। फिलहाल थाने में एक व्यक्ति को हिरासत में लिए जाने की सूचना है।